October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27जनवरी*विधान परिषद ,कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन, 2023 को सकुशल संपादित कराने हेतु कराए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

कानपुर27जनवरी*विधान परिषद ,कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन, 2023 को सकुशल संपादित कराने हेतु कराए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी अपडेट 20 जनवरी 2023 कानपुर नगर।

कानपुर27जनवरी*विधान परिषद ,कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन, 2023 को सकुशल संपादित कराने हेतु कराए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज सीएसए अवस्थित कैलाश भवन सभागार कानपुर नगर में विधान परिषद ,कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन, 2023 को सकुशल संपादित कराने हेतु कराए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक, प्रथम मतगणना अधिकारी तथा द्वितीय मतगणना अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण में आज 216 अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत समस्त 216 अधिकारियों की 40 अंको की परीक्षा हुई, जिसमें 2 अधिकारियों द्वारा पूर्ण अंक प्राप्त किए गए जबकि शेष 214 अधिकारियों के द्वारा 80% से अधिक अंक प्राप्त किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को विस्तार से प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी।

 

जिलाधिकारी श्री विशाख जी द्वारा आज विधान परिषद , कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षण निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराने के लिए राजकीय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांडू नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान को संपन्न कराने से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए:-
1- अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना के सम्बंध में आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें।
2- अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के चारों तरफ साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के अतिरिक्त अन्य समस्त टॉयलेट की सफाई कराना सुनिश्चित कराए ।
3- लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रांगण में पार्टी रवानगी एवं वापसी हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित करें ।
4- अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रांगण में प्रॉपर तरीके से साइनस लगाना सुनिश्चित कराएं ताकि मतदान कर्मियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल पार्टी रवाना स्थल आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री राजेश कुमार , नगर आयुक्त श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग परिवहन विभाग आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।