कानपुर27अक्टूबर23*के डी ए मार्केट पनकी में रोड, नाली,पार्क का निर्माण न होने से जनता में रोष विधायक को दिया ज्ञापन*
1985 में केडीए द्वारा पनकी में योजना संख्या 40 के अंतर्गत पनकी बी ब्लॉक में मार्केट के लिए छोटे छोटे प्लाटों को आवंटियों के लिए आवंटित कर बसाया गया था लेकिन उनको भूल गए मूलभूत सुविधाओं को लेकर मार्केट निवासी है परेशान
*कानपुर महानगर:* केडीए द्वारा 1985 में पनकी बी ब्लॉक में आबादी को देखते हुए मार्केट बनाने के लिए लॉटरी सिस्टम द्वारा छोटे-छोटे प्लाट विक्रय किए गए थे जिस पर उस समय कानपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी प्रशंसा हुई थी खरीदारों ने उस जमीन पर मार्केट बनाकर अपना व्यापार चलाने लगे लेकिन 37 साल होने को है अभी भी वहां पर रोड,नाली, वह पार्क की व्यवस्था न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। इसी समस्या को लेकर मार्केट के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी को ज्ञापन दिया के डी ए मार्केट निवासी श्री प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कई बार विभाग में जाकर शिकायत कर उनको समस्याओं से अवगत कराया लेकिन कोई भी समस्या के निस्तारण का परिणाम न निकल पाया जबकि बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से लोग पीड़ित बने रहते हैं साथ ही वहां पर बसी दुकानों पर दुकानदारों के लिए ग्राहकों की दूरी बन जाती है कारण है कि दुकान तक पहुंचने के लिए न सड़क नाली व ठहराव के लिए कोई स्थान है जिस कारण वहां बसे लोगों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जबकि केडीए द्वारा बसाई गई मार्केट में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय बना हुआ है जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध है समस्त क्षेत्रीय दुकानदारों ने कई बार अपनी आवाज क्षेत्रीय पार्षद व सांसदों तक पहुंचाई परंतु कोई समस्या का निराकरण नहीं हो सका। मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु अब वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी पर उम्मीद लेकर ज्ञापन दिया गया है । जिससे समस्याओं का निदान शीघ्र हो सके । जबकि इस क्षेत्र का विकास पूर्णतया कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में है । उसे विकसित करना अत्यंत आवश्यक है मार्केट में निवास करने वाले लोगों ने अपनी आश लेकर जनप्रतिनिधियों तक बात पहुंचाई गई परंतु किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है ।
More Stories
मथुरा04जुलाई25* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा