कानपुर26सितम्बर23*गणेश विसर्जन के दौरान युवक गंगा में डूबा, गोताखोरों की तलाश जारी
कानपुर कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्नान करते वक्त दोस्तों संग सेल्फी ले रहा युवक अचानक डूबा,अजीत पुत्र दीपक पेंटर निवासी रूमा, उम्र 19 वर्ष (दीपक पेंटर _ड्योढ़ी घाट मंदिर पर ही रंगाई पपुताई का काम करता हैं_ ) जो कि अपने मित्र मनीष पुत्र चंद्रशेखर निवासी रूमा, उम्र 19 वर्ष तथा विक्रम पुत्र वीरेंद्र सिंह, उम्र 21 वर्ष ; अरुण कुमार पुत्र राम स्वरुप, उम्र 30 वर्ष ; सूरज गौड़ पुत्र प्रेमचंद,उम्र 18 वर्ष ;अमन सिंह पुत्र अजय सिंह, उम्र 18 वर्ष निवासीगण श्याम नगर थाना चकेरी कानपुर नगर के साथ ड्योढ़ी घाट मंदिर पर आया था,गंगा नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है युवक का शव मिलते ही परिवार में मचा हड़कंप
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।