July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कानपुर26फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[26/02, 5:38 PM] Monu Shivrajpur: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें…..*
*1* यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया से ला रही एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई में करेगा लैंड.
*2* पुतिन की दो टूक: यूक्रेन के बाद स्वीडन और फिनलैंड को रूस की चेतावनी, नाटो में शामिल हुए तो अंजाम होगा बहुत बुरा
*3* यूक्रेन में युद्ध: 30 देशों ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और उच्चाधिकारियों पर लगाए प्रतिबंध, जब्त होंगी प्रॉपर्टी, सफर भी नहीं कर सकेंगे
*4* एक थे गनी और एक हैं जेलेंस्की: अमेरिका ने दिया यूक्रेन छोड़ने का ऑफर, राष्ट्रपति बोले- गद्दारी नहीं करूंगा, हथियार चाहिए-गाड़ी नहीं
*5* UNSC में निंदा प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने के लिए रूस ने भारत को दिया धन्यवाद
*6* स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट घोषणाओं पर वेबिनार के दौरान पीएम मोदी ने कहा- सरकार एक भारत, एक स्वास्थ्य की भावना से काम कर रही है
*7* देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और बदलाव किए, गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधाएं ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने पर जोर : PM मोदी.
*8* “देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 11,499 नए मामले, 255 मरीजों की मौत”
*9* माल्या, मोदी-चौकसी से केंद्र ने वसूले 18 हजार करोड़ बैंकों को लौटाएः बोले वरुण गाँधी – एक चौथाई वसूली अपर्याप्त, इस ‘रहमदिली’ का बोझ लोग ढो रहे
*10* “अब तक चार चरणों का चुनाव हुआ है और कल 5 वें चरण का चुनाव समाप्त होगा। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 5वें चरण के चुनाव के बाद बीजेपी पूर्ण बहुमत से आगे रहेगी और जब चुनाव समाप्त होगा तब फिर एक बार बीजेपी 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त करेगी:सीएम योगी आदित्यनाथ”
*11* अंबडेकरनगर में बोले CM योगी, जनता का राशन खाने वाले लोगों से हमारा बुलडोजर हिसाब करता है
*12* यूपी चुनाव: पांचवें चरण के लिए कल 12 जिलों की 61 सीटों पर होगा मतदान
*13* राजस्थान: जन्मदिन के बहाने वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन 8 मार्च को, वसुंधरा राजे- सतीश पूनिया कैंप में फिर बढ़ी तकरार,
*14* महंगाई की मार को रहें तैयार: रूस-यूक्रेन की जंग आपकी जेब पर बढ़ाएगी बोझ, पेट्रोल-डीजल समेत कई चीजें होंगी महंगी
[26/02, 5:40 PM] Monu Shivrajpur: *?पंजाबी लड़के बांट रहे ट्रेन में खाना, छा गए !*
यूक्रेन से भागते लोगों के लिए, भारत के पंजाब राज्‍य के रहने वाले कुछ लड़के ‘देवदूत’ बन गए। एक ट्रेन जो कि यूक्रेन से पोलैंड जा रही थी, पूरी भरी हुई थी, उसमें बहुत से लोग भूखे-प्‍यासे ही सवार हो गए। ऐसे लोगों के लिए पंजाब के हरदीप सिंह और उसके साथियों ने खाना ऑफर किया। वीडियो सामने आया है, जिसे ‘ट्रेन में गुरु का लंगर’ शीर्षक से
[26/02, 5:42 PM] Monu Shivrajpur: *?सेना में भर्ती होने पहुंचा 80 साल का यूक्रेनी नागरिक*
जब किसी देश पर कोई संकट आता है तो सबसे पहले वहां की सेना चुनौतियों सा सामना करने के लिए फ्रंट लाइन पर खड़ी रहती है। दुनिया में कई ऐसे ताकतवर देश हैं, जिनकी सेना के आगे दर्जनों छोटे देशों की सेना भी कुछ नहीं है। रूस के सामने यूक्रेन की हालत भी कुछ ऐसी ही हो गई है। रूस की तुलना में सैनिकों की बेहद कम संख्या होने के बाद यूक्रेन के लोगों ने अब बंदूक उठा ली है।
[26/02, 5:51 PM] +91 95547 02055: ब्रेकिंग चौबेपुर

जादेपुर गांव में लगभग 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

गांव के बाहर जंगल में लटका मिला शव।
[26/02, 5:57 PM] Monu Shivrajpur: *?हंगरी में भारत के दूतावास ने भारतीयों को यूक्रेन से हंगरी के रास्ते निकालने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।*
[26/02, 5:57 PM] Monu Shivrajpur: *?यूक्रेन की राजधानी कीव में शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू*
[26/02, 5:57 PM] Monu Shivrajpur: ?मानवीय सहायता के तौर पर 2500 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप आज सुबह जलालाबाद, अफगानिस्तान पहुंची। बुधवार को 50 ट्रक आईसीपी अटारी से पाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान भेजे गए थे: *भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंदजाय*
[26/02, 6:06 PM] Monu Shivrajpur: जिलाधिकारी अपडेट 26 फरवरी 2022 कानपुर नगर।

◆ आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, उनका भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए।

◆ भुगतान से संबंधित यदि किसी किसान को बैंक से सम्बंधित कोई समस्या हो तो तत्काल लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्या का समाधान त्वरित कराया जाए।

◆क्रय केंद्र एवं क्रय केंद्र कार्यालय में काफी गन्दगी मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की ।

◆ दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केंद्र पर क्रय नहीं किया जा सका है जिस पर नाराजगी व्यक्त की ।
◆ लगभग 59 किसानों का भुगतान नहीं किया गया था जिसपर कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित बैंक शाखा से तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए भुगतान कराने के निर्देश दिए ।

उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने चौबेपुर के राजकीय धान क्रय केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान को किसीभी स्थिति में परेशान न किया जाए यदि कोई समस्या हो तो तत्काल उसका निराकरण करते हुए उसका धान क्रय किया जाए। साथ ही किसानों के भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए यदि बैंक से संबंधित कोई समस्या हो तो तत्काल लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निस्तारण कराते हुए किसान का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र में तथा कार्यालय में काफी गंदगी मिली जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कराते हुए कार्यालय व्यवस्थित करें । लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केंद्र में क्रय कम किया गया था जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और भविष्य के लिए सचेत किया गया है।
[26/02, 6:17 PM] Monu Shivrajpur: *♦️मुंबई, दिल्ली के तर्ज पर यूपी में अब हाई स्पीड पर ऑटोमेटिक कट जाएंगा गाड़ी का चालान*
*लखनऊ* : मुंबई, दिल्ली के तर्ज पर अब यूपी में स्पीड लेजर गन का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे सड़क पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर नकेल कसी जाएगी। ताकि तेज रफ्तार में होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सके। परिवहन विभाग इस लेजर गन को खरीदने की दिशा में कवायद तेज कर दिया है। तीन माह के भीतर लखनऊ समेत यूपी के हाइवे पर स्पीड लेजर गन से ऑटोमेटिक चालान कट जाएगे। राजधानी लखनऊ में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तेज रफ्तार में हादसों का कहर लगातार जारी है। बेखौफ होकर धड़ल्ले से दौड़ रहे खूनी वाहनों की चपेट में आकर रोजाना लोग अपनी जान गवां रहे हैं। अब ऐसे वाहनों के खिलाफ धरपकड़ करने के बजाए लेजर गन से ओवर स्पीड में दो हजार रुपये का जुर्माना काटेगा। बता दें कि बीते दिनों आगरा एक्सप्रेस वे पर लेजर गन का सफल प्रयोग करने के बाद परिवहन विभाग 275 लेजर गन प्रवर्तन दलों के लिए खरीदेगा
*स्पीड लेजर गन की खूबियां*
रफ्तार को मापने वाला स्पीड लेजर गन एक उपकरण है। जो चलती वस्तुओं की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मसलन, क्रिकेट, बेसबॉल, टेनिस आदि में गेंद की गति को मापने के लिए स्टीक माप करता है। इस लेजर गन की खास बात यह है कि यह फोटो भी खींचता है। ताकि तेज रफ्तार वाहन का प्रमाण पेश किया जा सके।
*मुंबई, दिल्ली और जम्मू में सफल रहा लेजर गन*
परिवहन विभाग के अधिकारी बताते है कि स्पीड लेजर गन का इस्तेमाल कई राज्यों में पहले से हो रहा है। इनमें दिल्ली, मुंबई, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर में लेजर गन का प्रयोग सफल रहा। अब लेजर गन का प्रयोग यूपी में में होगा। जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लग सके। यूपी परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि ओवर स्पीड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड लेजर गन खदीदने की कवायद शुरू हो गई है। आगामी तीन माह के भीतर यूपी के हर आरटीओ चेकिंग दल के पास स्पीड लेजर गन होंगे। रोजाना लक्ष्य के मुताबिक ओवर स्पीड में गन से चालान कटेंगे।
[26/02, 6:17 PM] Monu Shivrajpur: *♦️यूपी : कक्षा नौ में प्रवेश ही नहीं ले पाए 20 प्रतिशत बच्चे*
लखनऊ: कक्षा आठ पास करने वाले लगभग 20 फीसदी छात्रों ने कक्षा नौ में प्रवेश नहीं लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर चिंता जताई है और एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र में ऐसे बच्चों का प्रवेश कक्षा नौ में करवाने के निर्देश दिए हैं। यह डाटा वर्ष 2020-21 का है।निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि कक्षा पांच पास विद्यार्थियों का प्रवेश कक्षा छह और कक्षा आठ पास विद्यार्थियों का प्रवेश कक्षा नौ में करवाया जाए। इसके लिए अभिभावकों से संपर्क किया जाए और अनुपस्थित बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए।
[26/02, 7:11 PM] Monu Shivrajpur: *?यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मांगी मदद, की फोन पर बात*
_नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. युद्ध की स्थिति के बीच Zelensky ने भारत से मदद की अपील की है. उन्होंने बताया है कि इस समय उनकी धरती पर एक लाख से अधिक आक्रमणकारी ने हमाल कर दिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से राजनीतिक समर्थन की अपील की है. वे Security Council में भारत की तरफ से अपने पक्ष में समर्थन चाहते हैं._
_अब इस समय यूक्रेन के राष्ट्रपति की पीएम मोदी से ये बातचीत काफी अहम है क्योंकि हाल ही में यूक्रेन ने भारत के रुख पर आपत्ति जाहिर की थी. भारत ने एक न्यूट्रल स्टैंड लिया था लेकिन यूक्रेन मदद की आस लगाए बैठा था. ऐसे में अब जब फोन पर दोनों बड़े नेताओं की बात हुई है तो फिर मदद से लेकर समर्थन पर जोर दिया गया है. राष्ट्रपति Zelensky के लिए ये ज्यादा जरूरी है कि यूएन काउंसिल में भारत उसका समर्थन करे. लेकिन इस पूरे विवाद पर भारत ने अभी तक किसी का भी स्टैंड नहीं लिया है, उसका रुख न्यूट्रल है और वो सिर्फ बातचीत के जरिए समाधान पर जोर दे रहा है._
[26/02, 7:52 PM] Monu Shivrajpur: ?यूक्रेन से हमारे देश के बच्चे वापस आ रहे हैं जिसमें कई राज्यों के बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों के लिए मुंबई महानगर पालिका की ओर से सभी सेवाएं फ्री होंगी और उन्हें उनके घर तक हम पहुंचाएंगे। महाराष्ट्र से भी लगभग 200 से ज्यादा बच्चे हैं: किशोरी पेडनेकर, मुंबई मेयर, महाराष्ट्र
[26/02, 7:53 PM] Monu Shivrajpur: ?यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल स्वागत करेंगे।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “सरकार हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।”
[26/02, 7:53 PM] Monu Shivrajpur: ?भारत के PM नरेंद्र मोदी से बात की। हमारी ज़मीन पर एक लाख से अधिक आक्रमणकारी पहुंच चुके हैं। वे आवासीय भवनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। हमने PM मोदी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमें राजनीतिक समर्थन देने का आग्रह किया: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की
[26/02, 10:21 PM] +91 78009 33304: *कानपुर अपडेट*

यूक्रेन में फंसे कानपुरवासी एवं उनके पारिवारिक जन कलेक्ट्रेट में क्रियाशील कंट्रोल रूम के निम्न नंबरों पर (24*7) सहायता प्राप्त करने हेतु फोन कर सकते हैं।
0512-2985500, 2985501, 9889233358

इसके अतिरिक्त पुलिस कमिश्नरेट कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 7839863438 पर (24*7) संपर्क किया जा सकता है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.