कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर26दिसम्बर23*पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चोरों के अंदर कानून का खौफ कानपुर पनकी थाना को मिली बड़ी सफलता 23 तारीख को लमसम साथ आठ के बीच में पनकी गैस प्लांट इंडस्ट्री कंपनी प्रदीप तिवारी के ऑफिस के पास से ही हुआ था डंपर चोरी गाड़ी नंबर up 78cn 62 51 जिसकी सूचना प्रदीप तिवारी ने 112 पर दी थी और प्रार्थना पत्र पनकी थाने में दिया पनकी थाना प्रभारी ने संज्ञान में लेते हुए अपनी टीम के साथ 24 घंटे के अंदर कड़ी मेहनत के साथ डंपर बरामद किया किदवई नगर संजय वन के पास मिला जिसमें रात में चोर खड़ा कर भाग गए थे दो टायर लेकर पनकी प्रभारी ने प्रदीप तिवारी मालिक को सूचना कर बुलाकर गाड़ी उनके हवाले की गाड़ी तो मिल गई है देखना यह है कि प्रशासन चोरों तक कब पहुंचता है पनकी पुलिस की बड़ी सफलता
कानपुर से रिपोर्टर रेशमा बेगम की खास खबर दिए गए नंबर पर कॉल करें समस्याओं के लिए 8429431210
More Stories
रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
लखनऊ14अगस्त25*UP की इस यूनिवर्सिटी को लगा तगड़ा झटका, हर साल 500 छात्र करते थे PhD*
पटना14अगस्त25*17 अगस्त को, हम बिहार में #VoterAdhikarYatra के लिए निकल पड़े,