*कानपुर नगर, दिनांक 26 जुलाई, 2023 (सू0/वि0)*
कानपुर26जुलाई23*जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी।
मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्षित 305 ग्राम पंचायतों में से 5000 आबादी से अधिक वाली 25 ग्राम पंचायतों जिसमें ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट के लिए डब्लू0एस0पी0 तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इस हेतु बनाए गए estimate के model estimate में अनुमन्य धनराशि के अनुसार बनाए जाने एवं उसके परीक्षण उपरान्त ही कार्ययोजना का अनुमोदन किये जाने के निर्देश दिये। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 17468 शौचालय के पात्र लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय की प्रथम व द्वितीय किस्त हेतु अंतरित की जाने वाली धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में उपायुक्त मनरेगा रमेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश सिंह सहित समिति के सदस्य व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
——————
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*