August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26जुलाई2023*उत्तर प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा केडीए प्रशासन,,,,,,*

कानपुर26जुलाई2023*उत्तर प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा केडीए प्रशासन,,,,,,*

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़,,,,,*

कानपुर26जुलाई2023*उत्तर प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा केडीए प्रशासन,,,,,,*

*थाना कल्याणपुर के गडरियन पुरवा गांव में केडीए की सरकारी जमीन पर बनवा दिया गया अवैध पक्का भवन,,,,,,*

*सूचना के बाद पहुंचे केडीए के अमीन और उनके उच्चाधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन के मना करने के बावजूद भी सेटिंग गेटिंग के दम पर करवा दिया गया पक्का निर्माण*

*केडीए के तीन तीन बार जांच कर और रोक लगाए जाने के बावजूद भी दबंग गोविंद राजपूत और उनके सहयोगियों के द्वारा केडीए की सरकारी जमीन पर बनवा दिया गया पक्का निर्माण*

*केडीए के अमीन और उनके सहयोगी से बात करने पर बताया गया की दबंगों और उनके द्वारा किए गए पक्के निर्माण पर केडीए के द्वारा किया जाएगा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई और दबंगों पर किया जाएगा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत*

*अब ऐसे में देखना होगा कि केडीए और पुलिस प्रशासन के सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने के बाद गोविंद राजपूत व दबंगों के द्वारा कैसे कर दिया गया अवैध पक्का निर्माण और अब क्या होगी दबंगों पर वैधानिक कार्रवाई और क्या चलेगा अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर या फिर चलेगा सेटिंग गेटिंग का खेल*