कानपुर24जून* जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से करायी गयी
● खुफिया नजरों के बीच हुई जुमे की नमाज, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस बल
● पुलिस बल के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी का भी हुआ बेहतर इस्तेमाल
● सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की रही नजर, हर पल की हुई रिकॉर्डिंग
एंकर- कानपुर में जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस रखी थी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही इस बार ड्रोन कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग करके पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी
वीओ- पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों व थानाप्रभारियों संग बैठक करके सभी को निदेशित करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी गलती न हो उसके लिये माफी की गुंजाइश नहीं होगी।
वीओ- खास रही सुरक्षा
जुमे की नमाज़ को एक कड़ी सुरक्षा में करने के लिए
● 8 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
● 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
● सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है
● प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहा
● रैपिड ऐक्शन फ़ोर्स ने मुस्तैदी से की ड्यूटी
● प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की रही सुविधा
● 5 कंपनी पीएसी के साथ-साथ 2400 पुलिसकर्मी भी तैनात रहे
● 5 एसपी, 5 एडिशनल एसपी,11 डिप्टीएसपी, 64 इंस्पेक्टर,286 उप निरीक्षको ने की ड्यूटी
● सादे वस्त्रों में LIU व पुलिसकर्मी करते रहे हर जगह निगरानी लेते रहे माहौल की टोह
● 2000 सिविल डिफेंस” के वालंटियर्स , तथा 1834 नवनियुक्त “पुलिस युवा मित्र” ने की ड़्युटी और दी पुलिस को सूचना एवं सहयोग।
● हर एक बिंदु पर रही पुलिस की नजर
बाइट-आनंद प्रकाश तिवारी जॉइंट कमिश्नर कानपुर नगर
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*