कानपुर। *मीडिया अपडेट-थाना पनकी*
कानपुर24अक्टूबर23*थाना पनकी रोंग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल पर टक्कर प्रकरण अपडेट*
आज दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को समय लगभग 18:20 पर एक मोटरसाइकिल सवार up 79 z 4045 को ट्रक संख्या up78 dn 4244 जो कि रोंग साइड से आ रहा था मोटरसाइकिल सवार को कोलकाता ट्रांसपोर्ट नियर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास टक्कर मारा है जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही प्रथम दृष्टया मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है फिर भी त्वरित उपचार हेतु चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जा चुका है । शांति व्यवस्था कायम है इंडियन गैस ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है । फोर्स मौके पर है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*