January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर23मई*भीषण आग लगने से खाने पीने का सामान व नकदी रुपए और जेवर जलकर खाक हुए

कानपुर23मई*भीषण आग लगने से खाने पीने का सामान व नकदी रुपए और जेवर जलकर खाक हुए

कानपुर23मई*भीषण आग लगने से खाने पीने का सामान व नकदी रुपए और जेवर जलकर खाक हुए

थाना चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम बंसती पोस्ट निगोहा जिला कानपुर नगर के जोगिन डेरा में भीषण आग लगने से खाने पीने का सामान व नकदी रुपए और जेवर जलकर खाक हुए
ग्राम ग्राम बंसती के जोगियों के डेरा में अचानक आग लगने से कम से कम 6 घर जलकर खाक हो गए जहां पर महिला घर में खाना बना रही थी तभी अचानक तेज आंधी आने के कारण घर में आग लग गई भीषण आग लगने के कारण महिला अपने बच्चों को लेकर चीखती चिल्लाती हुई घर से बाहर भागी लेकिन आग इतनी तेज थी कि इसमें कम से कम 6 घरों को आग ने अपने कब्जे में लेते हुए जलाकर खाक कर दिया तभी सूचना मिलने पर मौके पर 112 नंबर पहुंची वही साथ ही साथ सूचना पर चौबेपुर थाना अध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मिलकर सभी लोगों को सबको मदद दिलाने का आश्वासन दिया वहीं पर ग्राम प्रधान मुन्नी देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी केवी सिंह लेखपाल ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की एवं पीड़ित के नुकसान की पूर्ति का आश्वासन दिया पीड़ित परिवार जो कि अनीता पत्नी विश्वासी नाथ जिनका 5000 नगर दो बोरी लाही और घर का बिस्तर जलकर खाक हो गया वहीं से रीना पत्नी कमलेश नाथ पुत्र रंगबाज नाथ जिनका तीन खटिया एक 1कुंतल गेहूं 6000 नगर कपड़े बिस्तर खाने पीने का सामान जलकर खाक हो गया वही छोटू नाथ जिनका 13 हजार नगद 25000 का जेवर खाने पीने का सामान पूरी गृहस्थी जलकर खाक हुई वही विमलेश नाथ पुत्र नागा नाथ जिनका गृहस्ती का सामान जैसे की अलमारी कुर्सी पंखा ₹20000 नगद जेवर एवं खाने-पीने का सामान जलकर खाक हो वही वकील नाथ गिरब नाथ जिनका 2 बोरी लाही 2 बोरी चावल 1 बोरी गेहूं एवं 50000 का नगद रुपया जलकर खाक हुआ वहीं आतून पत्नी डोडा नाथ जिनका गेहूं भूसा कपड़े विस्तार एवं खाने-पीने का सामान जलकर खाक वही लेखपाल ललित कुमार ने तुरंत पीड़ित परिवार को अस्वासन दिलाते हुए कोटेदार को फोन करके अनाज पानी की मदद की अब देखना ये है कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ क्या करती है

Taza Khabar