कानपुर20सितम्बर*परेठा खाया तो लगेगा छेडछाड का आरोप_*
*_अवैध रूप से ठेले वालो का फुटपाथ पर कब्जा_*
_कानपुर कमिश्नरेट पुलिस थाना स्वरूप नगर के कंपनी बाग चौराहे मे स्थित साई मंदिर के निकट फुटपाथ मे कब्जा करके ठेले लगाकर आपस मे लडाई-झगडा़ करते है वहा का माहौल खराब करते है।आपको बता दे कानपुर नगर निगम के जोन – 4 अंतर्गत कम्पनी बाग चौराहे साई बाबा मंदिर के निकट अवैध रूप से ठेले वाले फुटपाथ पर कब्जा करके अपनी दुकान सजाते है,जहां आए दिन ठेला लगाने को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहती है जिसपर क्षेत्रीय पुलिस भी ध्यान नही देती है।जहां पर बीते कुछ दिनो पूर्व ही दो पक्षो मे मारपीट हुयी थी।जिसमे वहा पर दबंग परेठा वाली नेहा कश्यप जो कि वहा के लोगो से ठेले लगवाकर पैसे वसूलती है,साथ ही खुद भी परेठे का ठेला लगाती है कोई भी पैसे नही देता है तो छेड़छाड़ का मुकदमा लगवा देती है,इन अवैध कार्य मे उसका पति बालकिशन व भाई अंशु पूरा साथ देता है।सबसे बडी़ बात ये है कि चन कदम पर कम्पनी बाग चौराहा है जहां पर सीएसए मे शासन-प्रशासन व आवागमन लगा रहता है।ऐसे मे इन अवैध कब्जो पर नगर निगम अनदेखा कर रहा है।आपको बता दे कंपनी बाग चौराहा शहर के मुख्य चौराहे मे एक है जहां पर कई रास्ते निकलते है वही एचबीटीआई व सीएसए है जहां पर महीने दो महीने मे एक बार राज्य व केंद्रीय नेताओं का आवागमन भी रहता है अभी कुछ महीने पूर्व मे राष्ट्रपति व राज्यपाल भी आए थे।नगर निगम को इस प्रमुख चौराहे पर विशेष ध्यान देना होगा शहर की महापौर को इस पर कठोर कार्यवाही के निर्देश देने होगें।_
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।