January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर20मई*धर्म पर टिप्पड़ी करने वाले रवि सोनकर को पड़ा भारी करिये जेल की तैयारी*

कानपुर20मई*धर्म पर टिप्पड़ी करने वाले रवि सोनकर को पड़ा भारी करिये जेल की तैयारी*

*कानपुर ब्रेकिंग*

कानपुर20मई*धर्म पर टिप्पड़ी करने वाले रवि सोनकर को पड़ा भारी करिये जेल की तैयारी*

कानपुर बाबू पुरवा पुलिस ने रवि सोनकर नाम के व्यक्ति पर मुकदमा किया पंजीकृत किया पूर्व मे रवि सोनकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे रवि सोनकर ने गर्दने काटने की बात कही थी व दंगा भड़काने का काम किया था

एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने सयुंक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से कार्यालय में मुलाकात की।
पुलिस आयुक्त को हयात ज़फर ने बताया कि असमाजिक तत्त्व रवि सोनकर नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के हाथ – पैर व गर्दन काटने की धमकी दिये जाने तथा सोशल मीडिया पर डालकर प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश रची, हत्या की खुली धमकी देने वाले को थाना बाबूपुरवा का संरक्षण प्राप्त है हयात ज़फर हाशमी ने बाताया कि उनके द्वारा 16 /17 मई 2022 को दो बार थाना बाबूपुरवा को तहरीर दी उसके रवि सोनकर पर कोई कार्यवाही नही हुई। हाशमी ने कहा कि तथाकथित रवि सोनकर के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज त्वरित कार्रवाई की जाए शहर में तनाव बढता जा रहा है!
रवि सोनकर जो थाना क्षेत्र बाबूपुरवा के बैक आफॅ बड़ौदा के समीप एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाता है।
उक्त विडियो में तथाकथित व्यक्ति देश, प्रदेश मे दो समुदायों के बीच में दंगा भड़काने की साजिश रच रहा है इसी उद्देश्य से उसने यह विडियो बनाया विडियो में रवि सोनकर खुले शब्दों में कह रहा हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद मे अब तक जिन मुस्लिमों ने हाथ धोये हैं उनके हाथ काट देगें, पैर धोने वालों के पैर काट देगें, तथा कुल्ली करने वालों की गर्दन काट देगें यानि हत्या कर देंगे।
उक्त व्यक्ति ने खुलेआम सार्वजनिक रूप से मुसलमानों के नरसंहार की धमकी देकर मुस्लिम समुदाय को उत्तेजित करने तथा धार्मिक उन्माद फैलाने की पूरी कोशिश की है।
हाशमी ने आगे कहा कि उपरोक्त विडियो से देश, प्रदेश का अमन-भाईचारा खतरे में आ गया है तथा दोनों समुदायों को आपस में लड़ाकर देश मे दंगा फसाद कराने की साजिश रचि थी असमाजिक व्यक्ति रवि सोनकर के विरुद्ध थाना बाबूपुरवा मे मुकदमा अपराध संख्या 103/22 धारा 153/298/507/67एफ, मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया एमएस जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाश्मी व मोहम्मदी युथ ग्रुप के अध्यक्ष इलाक़ अहमद डेविड ने पुलिस आयुक्त आंनद प्रकाश तिवारी व पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार से मिलकर अपना नाराज़गी जताया था जिसपर अधिकारियो ने कहा कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म पे टिप्पड़ी करेगा उसके ऊपर मुकदमा लिखकर तत्काल जेल भेजा जायेगा जिसपर बाबू पुरवा थाना मे मुकदमा पंजीकृत हुआ

Taza Khabar