कानपुर20जून2023*गंगा में मस्ती करना चार दोस्तों को पड़ा भारी, गहरे पानी में जाने से एक की डूबकर हुई मौत।
कानपुर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
कानपुर नगर के गंगा में मस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया बाबूपुरवा से परमट घाट पर चार दोस्तों संग नहाने आए दानिश की डूबकर मौत हो गई गोतोखोरों ने कड़ी मसक्कत के बाद दानिश के शव को गंगा से बाहर निकाला बाबूपुरवा क्षेत्र के बेगमपुरवा का रहने वाला दानिश अपने तीन दोस्तों संग गंगा नहाने आया था नहाने के दौरान दानिश और उसकी दोस्त गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों पानी में डूबने लगे एक को तो किसी तरह से बचा लिया गया लेकिन दानिश ज्यादा गहरे पानी में चला गया था जिसको बचाया नहीं जा सका सूचना मिलने के बाद परमट घाट पर पहुंचे दानिश के परिजनों में कोहराम मच गया दानिश के दोस्त शाहिद ने बताया कि दो लोग बाहर थे जबकि दानिश और एक दोस्त नहाने चले गए जिसमे दानिश की डूबकर मौत हो गई है
बाईट – शाहिद, मृतक का दोस्त

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*