*मीडिया अपडेट-थाना चकेरी*
कानपुर20जून2023*ऑटो में सवारी बैठाकर लूटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार*
कानपुर। रामादेवी से बारादेवी जाने के लिए ऑटो में सवारी बैठाकर उसके साथ शिवकटरा मोड़ के पास लूटपाट करने वाले दो अभियुक्तों को थाना चकेरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लुटे गए रुपए मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पताः-*
1. राहुल यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी किराये का मकान मोहल्ला लल्लन पुरवा थाना नवाबगंज कानपुर नगर आकाश गंगा कालोनी किराये का मकान अहिरवां थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष
2. हर्ष वर्मा उर्फ कृष्णा पुत्र स्व0 राजू निवासी 413 सी काजी खेडा शिवकटरा लालबंगला थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष
*बरामदगी सामानः-*
1. एक बंडल सील सर्वमुहर जिसमें 2060 रूपये मय पर्स व की पैड मोबाइल मय नमूना मोहर सम्बन्धित मु0अ0सं0 520/23 धारा 392/411 भादवि0
2. जामातलाशी चिटबन्दी एक अदद मोबाइल एन्ड्रायड रेडमी व कुल 450 रूपये व एक अदद सफेद पारदर्शी डिब्बा सीलसर्वमुहर जिसमे एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर मय नमूना मोहर
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-* शिवकटरा मोड थाना चकेरी कानपुर नगर दिनांक 19.06.2023 समय 23.40 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम में-* प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, उ0नि0 सलमान खान, उ0नि0 योगेन्द्र कुमार, हे0कां0 आलोक कुमार, आरक्षी विनय प्रताप, आरक्षी अर्जुन कुमार शामिल रहे।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।