[20/07, 7:39 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*
सपा अधिववक्ता सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
सपा ने 10 प्रदेशों के अध्यक्षों की सूची जारी की
यूपी का अध्यक्ष सिकन्दर यादव को नामित किया गया
सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया
हरियाणा सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष शाकिर हुसैन
मध्यप्रदेश सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष महिपाल सिंह
केरल सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष एडीसन थॉमस
छत्तीसगढ़ सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष सुमेश सिन्हा
उड़ीसा सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष सुरेश कुमार
प.बंगाल सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष मौसमी घटक
गुजरात सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष प्रमोद पांडेय
कर्नाटक सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष मल्लैया बीआर
झारखंड सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष अशोक चौरसिया.
[20/07, 8:11 pm] +91 97938 85127: *अधिक मास के पावन अवसर पर उत्तरीपूरा में* *सप्त दिवसीय श्री पुरुषोत्तम कथा का आयोजन श्रीमती रिचा पत्नी श्री राजेश* *जायसवाल एवं श्रीमती निशा पत्नी विष्णु कुमार अग्निहोत्री “छुट्टन” के द्वारा कराया जा रहा है।* *कथावाचक श्री शरद शास्त्री जी महाराज* *उत्तरीपूरा वाले के द्वारा तृतीय दिवस में भक्तों को भगवान की पावन कथा का श्रवण कराया गया ।* *आसपास क्षेत्र के भक्त गण पांडाल में पधार कर महाराज श्री के मुख से कथा सुन भावविभोर हुए*
[20/07, 8:39 pm] Monu shivrajpur: दिनांक 20 जुलाई 2023, अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन श्री हेमन्त राव द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस के सभागार में कानपुर मंडल के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि शादी अनुदान योजना के अंतर्गत समयबद्ध तरीके से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाए एवं पिछड़ा वर्ग वित्त निगम की ऋण वसूली मैं प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही एस0डी0एम0 एवं बी0डी0ओ0 के स्तर पर लंबित शादी अनुदान योजना के आवेदन पत्रों को ससमय निस्तारित कराया जाए।
उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत विभाग में संचालित पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिसके अंतर्गत आधार सीडिंग हेतु बचे हुए पेंशनर्स को भी जल्द से जल्द चिन्हित कराते हुए उनकी भी आधार सीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री संतोष कुमार , उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्री लालमणि मौर्य ,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कानपुर नगर सुश्री कोमिल द्विवेदी सहित मण्डल के सभी जनपदों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
[20/07, 9:25 pm] +91 96530 95788: *फर्रुखाबाद,कन्नौज में गंगा लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। उन्नाव के शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु 112 मीटर पर है, जबकि गुरुवार शाम का लेवल 111.97 मीटर था। नरौरा बैराज से 2.09 लाख क्यूसेक और कानपुर से 2.63 लाख क्यूसेक पानी रिलीज हो रहा था*
[20/07, 9:27 pm] +91 96530 95788: कौशाम्बी
➡️कौशाम्बी में ज्योति मौर्य जैसा मामला आया सामने
➡️दारोगा ने उजाड़ दिया पूर्व सैनिक का घर
➡️पती ने पत्नी और दारोगा पर कार्रवाई की मांग की
➡️पति को दारोगा ने फर्जी केस में फ़साने की दी धमकी
➡️दारोगा अजीत सिंह पर पूर्व सैनिक ने लगाया आरोप
➡️पत्नी के नाम पर खरीदी जमीन दारोगा ने बेचवाई
➡️पीड़ित ने एसपी से की मामले की शिकायत.
[20/07, 9:30 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया अपडेट: रॉंग साइड चालान*
*गुरुवार को हुए 287 रॉंग साइड चालान*
कानपुर। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर इस माह में एक जुलाई से 20 जुलाई तक कुल 4860 चालान किए गए, जिनमें 287 चालान अकेले गुरुवार को किए गए हैं।
[20/07, 9:35 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️MD परिवहन मासूम अली सरवर ने की बड़ी कार्रवाई
➡️सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन राजेश सिंह निलंबित
➡️देवरिया डिपो की बस-ई-रिक्शा की टक्कर मामले में कार्रवाई
➡️दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में कई अफसरों पर कार्रवाई
➡️देवरिया डिपो की बस से दुर्घटना में 4 लोगों की हुई थी मौत
➡️बाराबंकी डिपो परिक्षेत्र में हुआ था सड़क हादसा
➡️समय से उच्च अधिकारियों को सूचना न देने पर कार्रवाई
➡️क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मनोज कुमार को परिनिंदा प्रविष्टि.
#Lucknow
[20/07, 9:36 pm] Monu shivrajpur: सुल्तानपुर
➡️महिला ने दो पुलिस वालों को जलाने का किया प्रयास
➡️पुलिस चौकी इंचार्ज,महिला सिपाही को जलाने का प्रयास
➡️अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले ही अराजक हुई महिला
➡️महिला ने पुलिस चौकी इंचार्ज, महिला सिपाही पर किया हमला
➡️पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
➡️जलाने का प्रयास करने वाली महिला को किया गिरफ्तार.
#Sultanpur
[20/07, 9:36 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
➡️पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को उठाया
➡️झूठे मोबाइल चोरी के आरोप में कारोबारी के बेटे को उठाया
➡️ऑरिजनल बिल होने के बाद पुलिस ने युवक को उठाया
➡️बर्रा पुलिस ने युवक को छोड़ने के लिए मांगे लाखों रुपए
➡️युवक ने रहमानी मार्केट में शॉप से खरीदा था मोबाइल.
#Kanpur
[20/07, 9:36 pm] Monu shivrajpur: देहरादून
➡️चमोली के STP प्लांट में हादसे के बाद कार्रवाई
➡️अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल निलंबित हुए
➡️मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निलंबित किया
➡️प्रभारी अवर अभियंता कुंदन रावत भी निलंबित
➡️ज्वॉइंट वेंचर कम्पनी पर FIR दर्ज करने के आदेश.
#Dehradun
[20/07, 9:49 pm] Monu shivrajpur: नशे व ड्राइविंग का कॉकटेल बना रहे दो और चार पहिया वाहन सवारों का नशा पुलिस की कार्रवाई से काफूर हो गया, शाम करीब सात बजे से @kanpurtraffic पुलिस ने अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया और इस दौरान जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली उसके ऊपर चालान व अन्य दंडात्मक विधिक कार्रवाई की गई।
[20/07, 9:58 pm] Monu shivrajpur: मोहर्रम और जुम्मे के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बादशाही नाका, चौकी प्रभारी कुली बाजार तथा स्थानीय नागरिकों के साथ क्षेत्र में एसीपी कलक्टरगंज महोदय द्वारा पैदल गस्त किया गया।
स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग भी की गयी।
[20/07, 10:30 pm] +91 96530 95788: *जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कल चौबेपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनी के प्राथमिक विद्यालय में रिंग रोड संबंधित किसानों की समस्याएं सुनी जाएंगी संबंधित अधिकारी रहेंगे मौजूद* ✍️✍️ सूचना
[20/07, 10:35 pm] Monu shivrajpur: 🆔मिर्जापुर : दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता पार्टी ने निष्कासित,नाबालिग लड़की से 6 माह तक रेप करने का आरोप,आरोपी विजय गुप्ता को जिलाध्यक्ष ने निष्कासित किया,नौकर के साथ मिलकर नाबालिग को दी थी गर्भपात की दवा,पुलिस ने अबतक आरोपी विजय गुप्ता को नहीं पकड़ा,आरोपी नौकर को पुलिस ने तुरंत किया था गिरफ्तार,मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र का है मामला
[20/07, 10:40 pm] +91 96530 95788: कानपुर बिग ब्रेकिंग
डीसीपी साउथ कार्यालय के बाहर मैगी पॉइंट पर महिला का हंगामा…
शराब के नशे में महिला ने किया तांडव…
मैगी प्वाइंट पर मैगी खाकर निकली महिला ने मचाया उत्पात…
मैगी प्वाइंट पर पैसा ना देने के कारण मैगी प्वाइंट वाले से की मारपीट…
शराब के नशे में धुत महिला ने पास खड़ी कर का शीशा तोड़ा…
वीडियो बना रहे युवकों का फोन पटक के तोड़ा…
डीसीपी साउथ कार्यालय में मौजूद है महिला…
गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला…

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*