July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर20अगस्त*बढ़ते प्रदूषण से आ रही है नशे की सुनामी...ज्योति बाबा

कानपुर20अगस्त*बढ़ते प्रदूषण से आ रही है नशे की सुनामी…ज्योति बाबा

कानपुर20अगस्त*बढ़ते प्रदूषण से आ रही है नशे की सुनामी…ज्योति बाबा

2025 तक 1.8 अरब लोगों के लिए होगी पानी की कमी… ज्योति बाबा

ग्रीन हाउस गैसों के 20% बढ़ने का कारण जंगलों की कटान…ज्योति बाबा

प्रदूषण की मार से व्यथित मानव मन नशे को बना रहा साथी…ज्योति बाबा

कानपुर । पृथ्वी,प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण दुनिया का साझा दायित्व है स्वाबलंबन के सूरज और नशे के रोग से बचने से ही पृथ्वी बचेगी समय है कि पृथ्वी को मिलकर समझें और समाधान ढूंढे तो हम कुछ हद तक नियंत्रण कर पाएंगे,समुद्र में 400 डार्क जोन ऐसे हैं जहां जीवन नहीं बचा है दुनिया के सारे समुद्रों के सामने यही संकट खड़ा है घटती हरियाली बढ़ता बंजरीकरण के चलते मानव नशे को जीवनसाथी बनाकर प्रकृति को नष्ट कर रहा है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पृथ्वी,प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए हमें वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में स्वाबलंबन बढ़ाना होगा उर्जा के लिए जंगल काटने नहीं फिर से जमाने होंगे जीवन शैली सूचकांक के आधार पर ऊर्जा स्रोतों के उपयोग की अनुमति होनी चाहिए हम एक पृथ्वी के मंत्र को गंभीरता से लेते हुए समानता के साथ सबकी भागीदारी और सबको अवसर प्रदान करें तभी एक पृथ्वी का एक सूरज का नारा खरा उतर सकेगा ऑनलाइन संदेश में अनिल कुमार अग्रवाल आर आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन ने कहा कि हमने वनों को सबसे बड़ी चोट पहुंचाई और यह माना गया है कि हमने दुनिया के दो तिहाई वनों का अत्याधिक दोहन किया है प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने कहा कि दुनिया में औसतन तापमान बढ़ने के पीछे प्रदूषण अहम कारण है कार्बन डाइऑक्साइड से मीथेन 25 गुना अधिक हानिकारक है वायुमंडल में मीथेन बढ़ने के कारण हर वर्ष 50000 लोग जीवन खो देते हैं कैरियर डेंटल हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर अजमत अली ने कहा कि दुनिया भर में विभिन्न अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा प्राणवायु ही प्रदूषित हो रही है जो अकेले भारत में ही प्रतिवर्ष लाखों लोगों को लील रही है अंत में ऑनलाइन हरियाली बढ़ाओ नशा हटाओ के मंत्र को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प ज्योति बाबा ने कराया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.