कानपुर20अक्टूबर23*थानाध्यक्ष अरौल ने प्रोन्नति पाये दरोगाओ को स्टार लगाकर किया सम्मान*
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में प्रोन्नति समयावधि के अंतर्गत हेड कांस्टेबल से प्रमोशन पाने वाले दरोगाओं की सूची में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत थाना अरौल में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार व उदल सिंह का प्रमोशन दारोगा पद पाने पर उन्हें थानाध्यक्ष प्रेमचंद द्वारा उनको स्टार व बैच लगाकर सम्मान किया गया । थाने पर मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीरामपूत गौतम के अलावा उप निरीक्षक गण व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में आज दिनांक प्रोन्नति पाए उप निरीक्षक उद्ल सिंह, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार को सब इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति होने की हार्दिक बधाई देते हुए मुंह मिष्ठान कराया गया।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*