January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर19मई*बिठूर थाना अंतर्गत ग्राम बनी में सरकारी गौशाला के अंदर गाय की हत्या कर गौ मांस को बोरे में भरकर ले जाने की फिराक में थे*✍?✍?

कानपुर19मई*बिठूर थाना अंतर्गत ग्राम बनी में सरकारी गौशाला के अंदर गाय की हत्या कर गौ मांस को बोरे में भरकर ले जाने की फिराक में थे*✍?✍?

कानपुर19मई*बिठूर थाना अंतर्गत ग्राम बनी में सरकारी गौशाला के अंदर गाय की हत्या कर गौ मांस को बोरे में भरकर ले जाने की फिराक में थे*✍?✍?✍?✍?।

? *हर्षित शुक्ला समाचार भारतवर्ष *की कलम से*✍?✍?✍?✍?

आज दिनांक 19.5.2022 को कानपुर नगर बिठूर थाना अंतर्गत ग्राम बनी में सरकारी गौशाला के अंदर गाय की हत्या कर गौ मांस को बोरे में भरकर ले जाने की फिराक में थे गौ हत्यारे ग्रामीणों ने देखा और शोर मचाया हत्यारे वहां से अपनी मोटरसाइकिल.UP.78.LJ.5679. को छोड़कर भाग निकले ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया और मीडिया को बुलाया गया इस घटना की जानकारी SPCA all india. चेयरमैन उत्तर प्रदेश शिव कुमार पासवान जी को मिली सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पुलिस कमिश्नर कानपुर एसडीएम सीडीओ वीडियो अधिकारी थाना प्रभारी ने घटना को प्रमुखता से लेते हुए कहा 24 घंटे के अंदर अपराधी चिन्हित कर पकड़ लिए जाएंगे एसपीसीए ऑल इंडिया चेयरमैन उत्तर प्रदेश को आश्वासन दिया और एसपीसीए ऑल इंडिया के लोगों ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की मौके पर कैप्टन पवन आदर्श एसपीसीए ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटर कानपुर मंडल क्षेत्रीय जनता में आक्रोश दिखा

Taza Khabar