[18/11, 11:27 am] Monu shivrajpur: *नोएडा – रेव पार्टियों में सांप, जहर की सप्लाई का मामला, एल्विश की संलिप्तता की जांच मामले में मिला सुराग*
जांच मामले में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग
राहुल की निशानदेही पर दो कोबरा हुई बरामद
रिमांड के दौरान नोएडा पुलिस फरीदाबाद के गांव पहुंची
रेव पार्टी में ले जाने के लिए 2 कोबरा लाए गए थे
रिमांड पूरी होने के बाद राहुल को पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी राहुल को पुलिस ने लुक्सर जेल भेज दिया
राहुल ने बताया ज्यादातर पार्टी फाजिलपुर गांव में की
बरामद सांपों का प्रशिक्षण होगा, फिर जंगल में छोड़ा जाएगा.
[18/11, 11:27 am] Monu shivrajpur: *दिल्ली*
वायु प्रदूषण को लेकर NGT ने 9 राज्य सरकारों को फटकारा
एयर क्वालिटी में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, UP सरकार को दिया निर्देश
MP,महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड सरकार को दिया निर्देश
NGT ने कहा अभी तक उठाए गए कदम संतोषजनक नहीं
एक्शन टेकन रिपोर्ट 22 नवंबर तक दाखिल करने का आदेश.
[18/11, 11:28 am] Monu shivrajpur: अतीक अशरफ हत्याकांड का मामला –
तीनों शूटर्स की जेल बदली गई
प्रतापगढ़ से चित्रकूट भेजे गये शूटर्सl
[18/11, 11:31 am] +91 98898 56609: कानपुर ब्रेकिंग
सरकारी धान खरीद का किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
समय से खरीद ना होने पर किसानों ने बेची आउने पौने दाम में अपनी धान मिल मालिक और बिचौलियों को
प्रशासनिक अधिकारियों के लचर रवैया से किसानों के जेबों पर पड़ा डाका
मिल मालिक और व्यापारियों ने धान का जमा किया स्टाक सूत्र उत्तरीपुरा
सरकारी धान खरीद का सीधा मिलेगा लाभ मिल मालिक और व्यापारियों को
सरकार की बड़ी योजना को लगा रहे पलीता प्रशासनिक अधिकारी और मिल मालिक
₹1400 से लेकर ₹1700 तक किसानों ने बेची अपनी धान
मिल मालिक और व्यापारियों का चेक कर लिया जाए स्टॉक उनके गोदामों पर तो करोड़ों रुपए की जमा मिलेगी धान
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी नहीं लिया जा रहा मामले को संज्ञान
किसी भी प्रतिनिधि ने सरकारी धान खरीद केंद्र पर जाना नहीं समझा मुनासिब
बिल्हौर तहसील के सभी सरकारी धान केंद्रों पर 😳😳
[18/11, 11:32 am] +91 91615 14101: कानपुर ब्रेकिंग
बिल्हौर थाने में तैनात एस आई ब्रजेश कुमार नही छोड़ना चाहते है ट्रांसफर के बाद भी थाना।
या फिर थाना प्रभारी नही छोड़ रहे है अपने कमाऊ पूत।
दिन पर दिन बढ़ रहे अपराध पर भी नही लग रही है बिल्हौर में लगाम ।
महीनो पहले हो चुका है एस आई ब्रजेश कुमार का ट्रांसफर।
थाना प्रभारी की सह पर अभी भी थाने में डटे है बृजेश कुमार।
जब की पहले भी कई मामलों में विवादित रह चुके है ब्रजेश कुमार।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर