कानपुर17सितम्बर*यूपीआजतक की टीम पहुँची पनकी धाम मन्दिर का विवाद मालूम करने
14 सितंबर को हुए विवाद में जानकारी के लिए कानपुर रिपोर्टर रेशमा बेगम पनकी पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची कृष्ण दास जी से विवाद कीली जानकारी तो कृष्ण दास जी ने बताय की जितेंद्र दास जी आए दिन विवाद करते रहते हैं अपने बालों को के कारण और दान पेटी को लेकर लगाए गंभीर आरोप और कृष्ण दास जी ने कहा और हम तो बस यही चाहते हैं कि लाखों लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है पंचमुखी हनुमान मंदिर की गरिमा बनाए रखें और श्रद्धालुओं की आस्था को बनाए रखें बस यही सबसे कहना है फिर रिपोर्टर रेशमा बेगम जितेंद्र दास के पास पहुंच कर ली जानकारी दूसरा पक्ष फिर बताया जितेंद्र दास जी ने बालकों को लेकर हुआ था विवाद मुझ पर सारे आरोप गलत लगाए जा रहे हैं और मंदिर में आए हुए दान के पैसों पर सभी का हक है इस मंदिर से सब की आस्था जुड़ी हुई है किसी एक का अधिकार नहीं होना चाहिए जितेंद्र दास जी ने बताया कि यह हजारों साल पुराना मंदिर है दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं इसकी आस्था और इस की गरिमा बनाकर रखें दोनों माहंत का यही कहना है रिपोर्टर रेशमा बेगम कानपुर यूपीआजतक
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*