कानपुर16दिसम्बर*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
*कानपुर।* राष्ट्रीय लोक दल कानपुर उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 72 वीं पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा पुष्पांजलि अर्पित कर पार्टी मुख्यालय सब्जी मंडी बादशाही नाका में मनाई गई मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पटेल जी खादी प्रेमी थे, उन्होंने आजादी के वक्त 562 रजवाड़ों को आजाद भारत की तरफ शामिल कर लिया था पटेल जी के 10 अनमोल विचारों के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने कहा था!इस मिट्टी में कुछ अनूठा है जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहता है आज हमें ऊंच-नीच गरीब अमीर पंथ के भेदभाव को समाप्त कर देना चाहिए शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है विश्वास और शक्ति किसी महान कार्य को करने के लिए आवश्यक है मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए, लोहा भले ही गर्म हो जाए हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए ,अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला लेगा, कोई भी राज्य प्रजा पर कितना भी गर्म क्यों ना हो जाए अंत में उसे ठंडा होना ही पड़ेगा आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है इसलिए अपने आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए अधिकार मनुष्य को तब तक अंधा बनाए रखेंगे जब तक मनुष्य उस अधिकार को भूल ना जाए !आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे जब जनता एक हो जाती है जब सामने क्रूर से क्रूर शासक भी नहीं टिक सकता अतः जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव भुलाकर एक हो जाइए ! संस्कृत समझ बूझकर शांति पर रची गई है मरना होगा तो वह अपने पापों से मरेगे जो काम प्रेम शांति से होता है वह बैर – भाव से नहीं होता ! गुप्ता ने आगे कहां की लौह पुरुष पटेल के बताए रास्ते पर चलकर देश वासियों का भला हो सकता है कार्यक्रम मैं सब श सुरेश गुप्ता श्याम देव सिंह अनिल सोनकर विनोद यादव उमाकांत नाजिर भाई नसीम रजा सचिन पांडे पियूष कश्यप राम शंकर कश्यप जितेंद्र कश्यप आदि प्रमुख थे।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*