October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14जनवरी*थाना पनकी गंगागंज भाग - 1 युवक की सिर कुचलकर की हत्या परिजनों ने दोस्तों पर हत्या की जताई आशंका

कानपुर14जनवरी*थाना पनकी गंगागंज भाग – 1 युवक की सिर कुचलकर की हत्या परिजनों ने दोस्तों पर हत्या की जताई आशंका

कानपुर14जनवरी*थाना पनकी गंगागंज भाग – 1 युवक की सिर कुचलकर की हत्या परिजनों ने दोस्तों पर हत्या की जताई आशंका

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र गंगागंज भाग 1 निवासी दीपक सिंह उर्फ पप्पू उम्र 26 वर्ष जिसकी सिर् कुचलकर हत्या करके वहीं पर फेंक दिया

दीपक सिंह दादा नगर की जूता फैक्ट्री में प्राइवेट काम करता था जो कि कल उसकी सैलरी मिली थी और वह अपनी सैलरी लेकर शाम को शराब पीकर घर आया था उसकी मां ने बताया ने बताया कल नशा करके घर आया था जिस पर घर पर भी विवाद हुआ था गाली गलौज कर रहा था जिससे पड़ोस के लोगों को बुलाकर उसे शांत करने का प्रयास कराया गया परंतु वह किसी की बात ना मानते हुए रात 10:10 पर वह घर से बिना खाना खाए और किसी को बिना बताएं घर से निकल गया था मृतक के बड़े भाई ने बताया कि वह नशा भी करता था किसी अन्य से भी झगड़ा उसका चल रहा था और हत्या की आशंका घर वालों ने दोस्तों पर जता रहे हैं जहां पर युवक का घर था वहीं पर कुछ दूरी पर एक खाली मैदान था जहां पर हत्या करके दीपक का शव मिला था वह रात को घर से निकल गया था उसकी हत्या रात में हुई हो चुकी थी वहीं पर उनके घर वालों को सूचना सुबह 7:00 बजे क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई तब वह वहां पहुंच कर देखा तो घर वालों ने पहचान लिया इसके बाद पनकी पुलिस को सूचना दी गई तत्काल पनकी पुलिस व एसीपी पनकी निशांत शर्मा मौके पर पहुंचकर छानबीन करके उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिस पर एसपी पश्चिम विजय धुल एसीपी क्राइम लखन सिंह यादव मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकियों मुआयना कर समझा वहीं पर डॉग स्क्वायर भी मौके पर पहुंची थी और उसके भी द्वारा घटना का जांच की गई पनकी पुलिस द्वारा आसपास के कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने भी ले गई वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है जिस जगह हत्या हुई है वहां पर अराजक तत्वों का भी आना जाना रहता है जिस पर आए दिन विवाद हुआ करते हैं पनकी पुलिस द्वारा घटना का खुलासा किया जाएगा उच्च अधिकारियों ने कहा परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया इस हत्या की घटना का खुलासा शीघ्र किया जाएगा

Taza Khabar