कानपुर14अगस्त21*साइबर क्राइम के जरिये करोडो रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
साइबर क्राइम के जरिये करोडो रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी को कानपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है,,,इस गैंग के सदस्य कानपुर के अलावा गुंड़गांव में करोडो रुपये का फ्राड किया है,,,जिसमे से तीन आरोपी गुंड़गांव में पहले से ही गिरफ्तार है,,,बाकी इस गैंग के अन्य लोगो की तलाश की जा रही है,,,
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सलमान ताज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्वरुप नगर में एक पीड़ित व्यक्ति से एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के नाम से फर्जी तरीके से उनसे पैसा लिया गया था,,,इस गैंग के लोग जानी मानी कंपनी के उपकरण बेचने का दावा करते थे,,,उनका कहना है कि यह लोग जानी मानी कंपनी का नाम बताकर बैंक आकउंट नंबर अपना देते थे,,,
इन्होने कानपुर में पचास हजार का फ्राड किया है जबकि गुंड़गांव में कार बेचने वाली कंपनी के नाम पर फ्राड करके चार करोड़ की ठगी की है,,,उनका कहना है की पांच लोग अभी तक गिरफ्तार किये जा चुके है और तीन लोग अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी,,,|
बाईट – सलमान ताज (डीसीपी क्राइम)

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):