कानपुर13दिसम्बर23*थाना कलक्टरगंज अन्तर्गत एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु प्रकरण अपडेट*
आज दिनांक 13.12.23 को श्री आशीष कुमार पुत्र श्री छोटू लाल निवासी मकान नंबर 64/109 गडरिया मोहाल थाना हरबंश मोहाल कानपुर नगर द्वारा थाना हाजा पर आकर लिखित सूचना दिया कि आज मैं सुबह अपने पार्किंग नंबर 05 पर आया तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है जो मृत अवस्था में एक्सप्रेस रोड पार्किंग नंबर 05 के पास पड़ा है। जो भिखारी है और आस- पास भीख मांग कर खाता पीता था। इस सूचना पर थाना हाजा से उप निरीक्षक श्री अरुण कुमार व कांस्टेबल शेट्टी निगम मय पंचायत नामा जिल्द तथा अन्य कागजात के मौके पर रवाना है। मृतक अज्ञात पुरुष उम्र 65 वर्ष के शव के पंचायत नामा की कार्यवाही उपनिरीक्षक श्री अरुण कुमार द्वारा की जा रही है। लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। शेष कुशलता है।
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित