कानपुर12अगस्त*मानव स्वजन फाउंडेशन द्वारा हर घर तिरँगा,हर घर पौधा का संकल्प लिया गया
मानव स्वजन फाउंडेशन द्वारा 10 अगस्त से 15 अगस्त तक देश की 75वी वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिस मानव स्वजन फाउंडेशन ने हर घर तिरंगा हर घर पौधा का संकल्प लेते हुए 12 अगस्त 2022 सुबह 10.30 बजे कानपुर देहात के झींझक नगरपालिका के पुलिस चौकी से सैनिक पेट्रोल पंप तक निकली गयी।आज की रैली में मुख्य आकर्षण आर्मी से रिटायर्ड के सोल्जर्स व मानव स्वजन फाउंडेशन की टीम थी । इस रैली की सुरुवात झींझक के पार्षद श्री कन्हैया सर ने सुरवात की।इस रैली में आर्मी के जिला कोऑर्डिनेटर श्री ब्रजेश परिहार सर, उपाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा सर सहित आर्मी के 50 सदस्य व मानव स्वजन फाउंडेशन के निदेशक मनोज कुमार, सह निदेशक आदेश कुशवाहा, मुख्य सदस्य अंकित कुशवाहा, अनुज पाल, रजत तिवारी, लकी, पुष्पेंद्र कुशवाहा, व मानव स्वजन फाउंडेशन के तहसील समन्वयक श्री अमित राजपूत व टीम से सुनील दीक्षित, कपिल शर्मा, नरेन्द्र राजपूत, अंकित सहित नगर पालिका के लगभग 100 सदस्य व नगर पालिका के जनमानस ने पूरे तन मन से तिरंगा झंडा लहराते हुए देश की एकता अखण्डता का संदेश देते हुए देश भक्ति नारे व गाने गाते हर लोगो मे ऊर्जा भरने का प्रयास किया और सब से अपील की पौधों को लगाना है और पौधों को बचाना है।
आज को सबसे बड़ा संदेश मानव स्वजन फाउंडेशन ने सभी लोगो के साथ पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित होने का दिया। आज मानव स्वजन फाउंडेशन की ओर से रैली निकालने के बाद पैधे रोपित किये।
Proud of manav swajan foundaiion team
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग