कानपुर10नवम्बर23*थाना शिवराजपुर पुलिस द्वारा 01 नफर बाछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना शिवराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर दि0 10.11.2023
श्रीमान पुलिस आयुक्त कानपुर नगर महोदय द्वारा बाचित अपराधियों वारष्टियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शिवराजपुर पुलिस द्वारा 01 नफर बाछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना शिवराजपुर
Police Station-Shivrajpur
ано 5454403700,
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर
सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा
घटना का विवरण
दिनांक 08.11.2023 को धाना शिवराजपुर पर बाद मुकदमा श्री शिवप्रताप सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू यादव निवासी ग्राम सुनवादा (हर) माना शिवराजपुर कानपुर नगर द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसके पिता पूर्व प्रधान पप्पू यादव उर्फ विजय प्रताप सिंह को दिनांक 07.11.2023 की शाम 08.00 बजे के आसपास वर्तमान प्रधान रणजीत यादव व उसके राजेश यादव एवं सहयोगी सोनू यादव व अज्ञात व्यक्तियो द्वारा जान से मारने की नियत से ईंट पत्थर से सिर पर कई बार करके कुचल कर घायल कर दिया था तथा मे छोड़कर फरार हो गये पायल विजय प्रताप उर्फ पप्पू यादव का इलाज वर्तमान समय मे आरोग्य हस्पिटल कल्यानपुर मे चल रहा है विजय प्रताप उर्फ पप्पू यादव की हालत गम्भीर बनी हुई है उक्त के सम्बंध में थाना शिवराजपुर पर मु0 310/2023 धारा 307 भाव बनाम रणजीत यादव आदि दिनांक 08.11.20023 को पंजीकृत हुआ था विवेचना के क्रम में एक प्रकरण में अन्य 12 व्यक्तियो का नाम 1. रायादव उर्फ अजीत यादव पुत्र भूरा यादव निवासी ग्राम मेल थाना विदूर कानपुर नगर 2. निखिल यादव पुत्र राजू यादव निवासी बैकुंठपुर थाना विदूर कानपुर नगर भी प्रकाश मे आया है जो पटना में मुख्य रूप से मुख्य अभियुक्त राजेश यादव के साथ सम्मलित रहे है। जमा कल दिनांक 09.11.2023 में उक्त अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्व लालता प्रसाद यादव निवासी ग्राम सुक्खानिवदानापुर कानपुर नगर को बोलेपुर अण्डर पास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त आज दिनांक 10.11.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है विना प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. राजेश यादव पुत्र स्व लालता प्रसाद यादव निवासी ग्राम सुक्खा निवारा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर
दम….
1. पटना से प्रमुख बैगनआर गाडी यू०पी० [UP 78 EL 8151 2. पटना में प्रयुक्त खून से सना हुआ ईंट
पंजीकृत अभियुक्त-
1144/2019 धारा 147/323/427/504/506 भागवनमाना शिवपुर कानपुर नगर 2. भुअर 310/2023 धारा 307 भादानि धाना शिवराजपुर कानपुर नगर
उत्तर
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*