कानपुर10अगस्त*कौमी एकता जुलूस के तहत सभी लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
जनपद कानपुर नगर की खास रिपोर्ट जैसा कि माना जाता है मोहर्रम का चांद दिखते ही पूरे हिंदुस्तान में मोहर्रम का त्यौहार मनाना शुरू हो जाता है लेकिन दीनदयाल पुरम का कुछ खास जुलूस रहा चौधरपुर केडीए कॉलोनी के लोग जुलूस में हिस्सा लेते हैं और इस जुलूस में सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि इस जुलूस का नाम कौमी एकता जुलूस है जिसमें सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने अपने तरीके से इस जुलूस का हेतराम करते हुए लोगों को कोल्डिंग पिलाना तबर्रुक लुटाना और उस में सहयोग करने का काम करते हैं सभी वर्ग के लोग मिलकर इस जुलूस ए मोहम्मदी में हिस्सा लेते हैं और अपने मन्ना तो को मानते हैं इस जुलूस की खास बात यह रही पिछली बार से ज्यादा इस बार नौजवान युवा इस जुलूस के हिस्सेदार बने और उनके दिलों में जज्बा देखा गया कौमी एकता कमेटी के मेंबर मोहम्मद शाहिद छोटू खान मोहम्मद शकील शेख दौलत मिल दिलशाद शेरखान वार्ड 22 के सपा उम्मीदवार समरजीत ने बढ़-चढ़कर जुलूसए मोहम्मदी या में हिस्सा लिया कमल गुप्ता भी डीपीसी के जुलूसए मोहम्मदी या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया युवाओं ने अपना जोश दिखाते हुए जुलूस को मुकम्मल बनाया जिनका नाम मोहम्मद अयान फैजल फैशन सब फारूक साकिब मोबीन चुनना मुन्ना इरफान समीर अलीम चांद बाबू फैयाज इन युवाओं ने शांतिपूर्वक जुलूसए मोहम्मदी आपको बड़े आराम के साथ मुकम्मल बनाया और पहुंचा या शहीद ए कर्बला माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाइडलाइन के अनुसार फॉलो करते हुए दीनदयाल पुरम e4 का जुलूस मनाया गया पूरे जुलूस में कोनिया चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ पूरे जुलूस को मुकम्मल बनाते हुए शहीदे कर्बला तक पहुंचाया रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट कानपुर से
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें