कानपुर09नवम्बर23*जल दिवाली कार्यक्रम में अमृत 2.0 के अन्तर्गत अभिनव प्रयास ‘‘ पानी के लिए महिलाए, महिलाओं के लिए पानी’’ का आयोजन किया गया
आज दिनंाक 09.11.2023 को भारत सरकार द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में जल दिवाली कार्यक्रम में अमृत 2.0 के अन्तर्गत अभिनव प्रयास ‘‘ पानी के लिए महिलाए, महिलाओं के लिए पानी’’ का आयोजन जलकल विभाग नगर निगम कानपुर एंव जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर नगर केे माध्यम से संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के सयंुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहो की 40 महिला सदस्यों को गुजैनी स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में भम्रण कराया गया, जिसमें महिलाओं को स्सम्मान वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट लाया गया जिसके उपरान्त श्री सुनील तिवारी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, कानपुर नगर, श्री राजकुमार सिंह, सहायक अभियन्ता, जलकल विभाग, श्री राजकुमार पटेल, अवर अभियन्ता, जलकल विभाग, श्री राजेश चौहान, जलकर विभाग, नगर निगम, कानपुर नगर एवं श्री तेज कुमार, परियोजना अधिकारी (डूडा) व कु0 शिवागी सिंह एंव श्री शुभम गुप्ता, शहर मिशन प्रबन्धक, डूडा, कानपुर नगर तथा सामुदायिक आयोजक श्री कुलदीप निषाद द्वारा महिलाओं कों पुष्प देकर स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त सभी महिलाओं को फील्ड किट का वितरण किया गया, श्री सुनील तिवारी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, कानपुर नगर व अन्य द्वारा महिलाओं को शुद्व जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित करतें हुऐ उन्हें घरों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारें बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गयी। इसके उपरान्त सभी महिलाओं को गुजैनी में स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का भ्रमण कराया गया, जिसमें महिलाओं को शहर की पाइप जल प्रणाली, पानी के स़्त्रोत, शोधन प्रक्रिया तथा नलों तक पानी पहुँचाने की प्रक्रियाओ आदि के सम्बन्ध में श्री सुनील तिवारी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, कानपुर नगर व वाटर ट्रीटमेंन्ट प्लाट के इंचार्ज/नोडल अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त श्रीमती श्वेता मिश्रा, सरला, साधना कश्यप आदि महिलाओं से प्रशिक्षण की फिडबैक लिया गया और उन्हें जल पान आदि कराने के पश्चात् स्सम्मान वापस उन्कें गन्तव्य तक पहुँचाया गया।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*