कानपुर09जून*मनावा गांव के सामुदायिक शौचालय में पड़ा ताला
ककवन विकास खंड क्षेत्र के एक गांव में बने सामुदायिक शौचालय के दिन भर ताला लटकने से शौचालय का लाभ जनता नही उठा पा रही है।
गुरुवार को ककवन विकाश खंड के मानावा गांव में बने महिला कांप्लेक्स सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता मिला।सामुदायिक शौचालय को प्रदेश सरकार ने लाखो रुपए खर्च कर जनता के उपयोग के लिए बनवाए थे।किंतु कुछ जिम्मेदार लोगों की वजह से शौचालय घर में ताला लटकने से जनता उसका लाभ नहीं उठा पा रही है।
खंड विकास अधिकारी जे एन राव में बताया की मामला संज्ञान में आया का जिम्मेदार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।शुक्रवार से शौचालय घर को खोला जाएगा और साफ सफाई की जाएगी जिससे जनता उसका उपयोग कर सके।
शिवराजपुर से मोनू सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
जयपुर13जनवरी26*माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में लोहड़ी–मकर संक्रांति एवं पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*