कानपुर09अगस्त21*क्रांति दिवस पर जनता दल सेक्युलर ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
कानपुर क्रांति दिवस पर जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष बैकुंठ नाथ यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सॉपा ज्ञापन में जद नेताओं ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो नारा लगा था भू माफिया आर्थिक अपराधी भारत छोड़ो इसी के साथ किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लिया जाए श्री यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक देशों में पुलिस लोक रक्षक होती है भारत में जो पुलिस कानून है। जब भारत गुलाम था अंग्रेजों ने अपनी सरकार की रक्षा के लिए पुलिस कानून बनाया था देश की परिस्थितियों के अनुसार पुलिस कानून लोक रक्षा के लिए हो देश में दोहरी शिक्षा प्रणाली खत्म करके गांव में गरीब बाप के बेटे टाट पर बैठकर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उसी तरह पूंजीपतियों आईएएस आईपीएस पीसीएस आईएफएस के बेटो को भी प्रणाली एक जैसा लागू किया जाए पेट्रोल डीजल आदि महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है अल्पसंख्यकों को आर्थिक सर्वेक्षक उत्थान के लिए सच्चर कमेटी लागू की जाए पिछड़े वर्गों की जनगणना 1931 के बाद नहीं हुई जाति गणना कराई जाए अनुपातिक भागीदारी दी जाए। ज्ञापन में बैकुंठ नाथ यादव, हामिद हुसैन, बबीता वर्मा, परवेज इकबाल मंसूरी लोकेश गुप्ता इकतेदार आइया रूपाली जरीना संजय आकिल आदि लोग थे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।