कानपुर08सितम्बर*स्कूल के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन बिजली लाइन तार टूटकर जमीन पर गिरा
*विद्यार्थियों के साइकिल खड़ी करने वाली जगह पर तार टूटकर गिरा कई मिनटों तक दौड़ती रही तार में बिजली*
शिवराजपुर क्षेत्र के सखरेज ग्राम पंचायत के जिंदपुर गांव प्राइवेट विद्यालय के ऊपर से निकली हाई टेसन बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टल गया।
• गुरुवार को सखरेज ग्राम पंचायत के जिंदपुर गांव में वीडीकेएनएस इंटर कॉलेज के ऊपर से गुजरी हाई टेसन बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा होते होते बचा। सुबह का वक्त होने के कारण जिस वक्त तार टूटकर गिरा उस वक्त विद्यालय परिसर में पढ़ाई नही चल रही थी किंतु सुबह का समय न होकर दोपहर का समय होता तो कई बच्चे तार चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो जाने का खतरा बढ जाता।विद्यालय के मैदान में जय जगह विद्यार्थी अपनी साइकिल खड़ी करते है उसी जगह पर तार टूटकर गिरा पड़ा था।अध्यापकों ने इसकी सूचना कई घंटो पहले बिजली विभाग को दी।किंतु चार से पांच घंटे बाद बिजली कर्मचारी तार को जोड़ने पहुंचे थे। ग्रामीणों का मानना की दस दिनों में सात बार तार टूटकर गिर चुका। जिससे बड़ा हादसा टल रहा।वही बिजली कर्मचारी जर्जर तार को जोड़कर चले जाते है।
• विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश पांडे ने बताया की उनके विद्यालय में छात्र और छात्राओं की एक हजार से अधिक संख्या है विद्युत तार की चपेट में अगर कोई विद्यार्थी आ जाता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।न की बिजली विभाग को विद्यालय के ऊपर से गुजरी हाई टेसन लाइन को हटवाने को लिखित रूप से शिकायत पत्र भेज जा चुका।प्रधानाचार्य ने कई बार एसडीओ को बिजली लाइन को हटवाने के लिए लिखित शिकायत दी इसके बावजूद एसडीओ अपने कानो में उंगली डालकर बैठे।विद्यार्थियों के साथ अगर कोई घटना होती तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
एसडीओ शिवली ईश्वर चंद्र तिवारी ने बताया की जर्जर तार होने की वजह से फाल्ट हो जाता है जल्द ही विद्यालय के ऊपर से गुजरी हाई टेसन लाइन को हटवाया जायेगा।
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन