कानपुर08सितम्बर23*ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग,च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०, कानपुर।
दिनांक- 08.09.2023
अधिकतम (डिग्री०से०) : 32.6 (0.0)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.4 (-1.6)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 85 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 75 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 4.7 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- उत्तर-पूर्व
वर्षा (मि०मी०) : 7.0
पूर्वानुमान :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण दिनांक 08-12 सितम्बर, 2023 के मध्य हल्की बारिश होने की संभावना है।
डॉ०यस०यनसुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
[08/09, 5:26 pm] Monu shivrajpur: देश भर में मौसम प्रणाली:
मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, रायसेन, जमशेदपुर, दीघा और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से गुजर रही है। दक्षिण आंतरिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया