कानपुर08नवम्बर23*पुरानी चुनावी रंजिशन में अधेड़ पर हमला कर खेतो के पास छोड़कर भाग निकले
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट नीवस यूपीआजतक
*ईट लोहे की रॉड डंडे से सर पर आधा सैकड़ा वार किए गए सर पर 70 टाके लगे होने की सूचना*
कानपुर। बिल्हौर (शिवराजपुर) क्षेत्र के हरनु गांव में पुरानी चुनावी रंजिशन के चलते कई युवकों ने अधेड़ पर हमला कर मरणाशन्न हालत में खेतो के पास फेककर भाग निकले थे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंचे थे जहा डॉक्टरों ने हालत नाजुक होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है
मंगलवार की देर शाम लगभग सात बजे हरनु गांव निवासी पूर्व प्रधान पप्पू यादव खेतो पर फसल रखवाली देख रेख़ के लिए जा रहे थे तभी खेतो के समीप देशी शराब ठेके के पास घात लगाए बैठे गांव निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान रंजीत यादव राजेश यादव सोनू यादव के साथ कई अज्ञात लोगो ने पप्पू पर लाठी डंडा ईट लोहे की रॉड से हमला कर मरणाशन्न कर खेतो के पास फेककर भाग निकले थे। युवकों का अनुमान था की अधेड़ की मृत्यु हो चुकी है जिसके कारण फेखकर भाग निकले थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंचे थे जहा डॉक्टरों ने उपचार कर हालत नाजुक होते देख कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने में जुटे है पुलिस के मुताबिक विवाद पुरानी चुनावी रंजिशन बताई गई है जल्द ही पर्दाफाश किए जायेगा
थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश जादौन ने बताया की पुत्र शिवप्रताप की तरफ़ से कई युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है पुलिस की दो टीमों ने मंगलवार को रात में दबिश दी है किंतु मौके का फायदा उठाकर युवक भागने में कामयाब हुए थे किंतु पुलिस की टीम लगातार जांच कर दबिश देकर गिरफ्तार करने में लगी है
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*