कानपुर08दिसम्बर23* मीडिया अपडेट- थाना चकेरी क्षेत्रान्तर्गत जमीन विवाद से सम्बन्धित प्रकरण –
*प्रकरण में विवादित प्लांट न .27 देहली सुजानपुर कानपुर नगर को अमरनाथ पुत्र स्वर्गीय शिवरतन निवासी काज़ीखेड़ा हरजिंदर नगर थाना चकेरी कानपुर नगर द्वारा अपने हक में राम गढ़िया समिति से रजिस्ट्री होना बताया गया तथा द्वितीय पक्ष ओमप्रकाश यादव पुत्र गणेश प्रसाद यादव निवासी भगवान टटिया थाना चकेरी कानपुर नगर द्वारा इस जमीन को अपनी पैतृक जमीन बताया जा रहा है। प्रथम पक्ष अमरनाथ द्वारा बताया गया कि माननीय न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन ड्यूटी के यहां से प्रतिवादीगण को उक्त जमीन के कब्जा व दखल में हस्तक्षेप नहीं किए जाने का आदेश दिया गया है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है । उभय पक्षों को मा0न्यायालय में चाराजोई हेतु बताया गया*
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण