August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर07नवम्बर23*तीन दिन की पूछ ताछ के बाद विवेचको ने तय किया कारागार में अभियुक्तों की वापसी

कानपुर07नवम्बर23*तीन दिन की पूछ ताछ के बाद विवेचको ने तय किया कारागार में अभियुक्तों की वापसी

Kanpur. रायपुरवा अपडेट्

कानपुर07नवम्बर23*तीन दिन की पूछ ताछ के बाद विवेचको ने तय किया कारागार में अभियुक्तों की वापसी । अभियुक्त जा रहें हैं जेल में वापस ।

अभियुक्तों से पूछ लिये गये सभी सवाल , विवेचना में शामिल हुआ अभियुक्तों का जवाब

जिस रजिस्टर के पन्ने का प्रयोग फिरौती के लिए हुआ था वह रजिस्टर ज़ब्त , कलम भी ज़ब्त , फॉरेंसिक जाँच के लिये भेजा जा रहा है यह

कुशाग्र का मोबाइल तथा रचिता का मोबाइल जब्त , रस्सी ज़ब्त , हेलमेट ज़ब्त ।

विवेचक ने लिये अभियुक्तों के विशद बयान । मृतक के माता पिता , चाचा तथा भाई के भी हुए बयान ।

बिसरा भेजा गया परीक्षण को , जाँच के बाद शामिल होगा परीक्षण रिपोर्ट विवेचना में

Taza Khabar