कानपुर06नवम्बर23*पुलिस की भूमिका से सशंकित कुशाग्र के परिजन: अमिताभ ठाकुर
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज कानपुर में कुशाग्र कनोडिया के परिजनों से मुलाकात की और कुशाग्र कैस की चर्चा की.
परिजनों ने कहा कि शुरू में पुलिस की भूमिका ठीक नहीं थी, लेकिन अब वे पुलिस की भूमिका से बहुत असंतुष्ट नहीं हैं. साथ ही कहा कि वे पुलिस की विवेचना का अपने स्तर से भी पर्यवेक्षक कर रहे हैं.
कुशाग्र के परिजनों ने अमिताभ ठाकुर को कुछ समाचार दिखाएं जिसमें कानपुर के कुछ पुलिस अफसरों द्वारा मामले को जानबूझकर कमजोर और हल्का करने के आरोप हैं. इस पर अमिताभ ठाकुर ने उन्हें अपना मोबाइल नंबर देते हुए पूरी सहायता देने का वादा किया.
उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कानपुर के उन पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की, जिनके संबंध में इस मामले को गलत दिशा देने और दोषियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं.
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525
More Stories
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा