कानपुर06अगस्त*मुख्यमंत्री की गाइड लाइन के अनुसार शहर में निकला मोहर्रम का जुलूस
जनपद कानपुर नगर के अंदर 5 तारीख को पंजतन का पंजतन कमेटी का निकला जुलूस मोहर्रम का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने उसे फॉलो करते हुए अपने जुलूस को निकालने का कानपुर में किया गया काम साउंड सर्विस की आवाज को कम से कम मात्रा में रखकर और बिना शास्त्र के लोगों ने अपने जुलूस को निकाला लोगों के मान सम्मान को देखते हुए अपने जुलूस को निकाला जुलूस में सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सबसे ज्यादा कानपुर के जुलूस में कानपुर का प्रशासन का बड़ा योगदान रहा शांतिपूर्वक कानपुर के जुलूस को निकलवाने का काम किया गया प्रशासन ने सभी धर्मों के लोगों को देखते हुए मोहर्रम के पंजतन का जुलूस कानपुर के सड़कों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था देते हुए और सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकलवाया कोई भावनाएं भड़कने ना पाए इसका प्रशासन ने खास ख्याल रखा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने जुलूस निकाला और पूरा ख्याल रखा कानपुर से रेशम की खास रिपोर्ट

More Stories
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*