कानपुर06-07-2023*14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ की जाये कड़ी कार्यवाही-लोकायुक्त।
आज श्रमायुक्त, उत्तर प्रदेश लोकेश एम0 को कार्यालय से निकल कर भ्रमण करते हुए कोकोकोला क्रासिंग से जरीब चौकी की ओर जाते समय आटोमोबाइल की दुकान पर एक नाबालिक लड़का (जिसकी सुरक्षा एवं निजता को ध्यान में रखते हुए उसका नाम नहीं दिया जा रहा है) को मजदूरी करते देखा।
पड़ताल करने पर पता चला कि यह बच्चा श्री सूरज कुमार अरोड़ा पुत्र स्व0 बरकत राम अरोड़ा पता 20/9, ब्लाक-2, गोविन्द नगर, कानपुर नगर की दुकान मै0 सुभाष आटोमोबाइल 107/3 द्वारिकापुरी, जी0टी0 रोड, कानपुर नगर के यहां मजदूरी करता हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्रमायुक्त ने सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दियें।
श्रमायुक्त इस बच्चे को तुरन्त दुकान से अपने घर ले आये और मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर व रेडियोलाजिस्ट को बुलाकर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया और उसे उसके पिता को सौंपते हुए उसके पिता को बच्चें से मजदूरी न कराने और उसे अच्छी शिक्षा देने को कहा।
इसके लिए श्रमायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर को बच्चे के अभिवावक से बात कर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उसका स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही श्रमायुक्त ने समस्त उप श्रमायुक्त को प्रदेश के समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सभी सम्भावित स्थलों का निरीक्षण करने व 14 वर्ष से कम आयु के बाल मजदूरों को मजदूरी करते पाये जाने पर इन्हें काम में रखने वाले दुकानदारों इत्यादि के विरूर्द्ध Zero Tolerence की नीति अपनाते हुए कठोर कार्यवाही अमल में लाने व नियमित रूप से इसकी मानीटरिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस दिशा में यथाशीघ्र बेहतर परिणाम प्राप्त हो और ज्यादा से ज्यादा बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी को कम कर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके, इसके लिए श्रमायुक्त संगठन के साथ ही जन सहभागिता का होना भी अत्यन्त आवश्यक है। इस हेतु श्रमायुक्त, उ0प्र0 ने सभी आम जनमानस से अपील की कि यदि उन्हें 14 वर्ष से कम आयु का कोई बाल श्रमिक अथवा बंधु मजदूरी करते दिखता है तो वह तुरन्त 1098 पर काल करें अथवा Pencil.ov.in पर रजिस्टर करें।
*…………………*
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*