कानपुर05मार्च*केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का ५३वां स्थापना दिवस मनाया गया ,
सीआईएसएफ के जवानों ने लिया औद्योगिक इकाइयों के साथ साथ देश सुरक्षा का संकल्प…_*
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा दिनांक २८.०२.२०२२ से ०६.०३.२०२२ तक केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खेल प्रतियोगिता, पौधारोपण, साइबर क्राइम अवेयरनेस क्लास , महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित क्लास, योग इत्यादि का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में आज दिनांक ०५.०३.२०२२ को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का ५३वां स्थापना दिवस का आयोजन प्रशांत द्विवेदी उपकमांडेंट, सी.आई.एस.एफ. पनकी, के नेतृत्व में किया गया। उक्त समारोह में रवि प्रकाश सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक पीटीपीएस परियोजना (मुख्य अतिथि) , तुषार त्रिपाठी, महाप्रबंधक फील्ड गन फैक्टरी, कानपुर, डी.एन. भोम्बे, उपमहानिरीक्षक एस.एस.बी., अंजन कुमार सिंह थाना प्रभारी पनकी, अतिरिक्त थाना प्रभारी पनकी उदयवीर सिंह , हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे: सी.आर.पी.एफ., आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., बी. एस.एफ., एन. एस.जी. के अधिकारी एवं पीटीपीएस परियोजना के अन्य अधिकारी, बल सदस्यों के परिवार के सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे। सुनील कुमार पांडेय निरीक्षक/कार्य के संचालन मे परेड का आयोजन किया गया जिसमें २ टुकड़ियों ने भाग लिया एवं अपनी लगन एवं एकता के साथ उत्कृष्ट योगदान देकर परेड को सफल बनाया। रवि प्रकाश सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक पीटीपीएस परियोजना एवं प्रशांत द्विवेदी उपकमांडेंट, सी.आई.एस.एफ. पनकी द्वारा परेड ग्राउंड मे उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया गया जिसमे सी.आई.एस.एफ द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा के बारे में साथ ही साथ इसके महत्व के बारे मे बताया गया कि किस तरह सी.आई.एस.एफ के हाथो में देश के एयरपोर्ट, बंदरगाह, ऐतिहासिक धरोहर एवं अन्य औद्योगिक संस्थान पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पनकी कानपुर नगर द्वारा 53 वाँ स्थापना दिवस परेड के मौके पर महाप्रबंधक पनकी पी. टी .पी .एस .रवि प्रकाश सक्सेना ने अपने संबोधन में बताया की आज देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे सशस्त्र बल के रूप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है , जिसे देश के अन्य कई जगहों पर नई जिम्मेदारी देकर सुरक्षा का जिम्मेदार बनाया जा रहा है प्रमुखता तो बंदरगाह एवं एयरपोर्टो में है वहीं कमांडेंट द्वारा बताया गया कि औद्योगिक क्षमता में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए देश के लगभग 343 प्रतिष्ठानों में 1,70,000 सैनिकों के माध्यम से योगदान दिया जा रहा है , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को और अधिक मजबूती की भूमिका में फायर विंग भी अपना सहयोग प्रदान करती है ।
53 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर परेड के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें प्रांगण में रोपित किए गए जो प्रांगण की सुंदरता एवं प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने के लिए उन्हें अच्छी तरह से देखभाल करने को कहा गया एवं जलपान उपरांत आए हुए अतिथियों को विदा किया गया , आज के इस कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह यादव द्वारा किया गया ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।