August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर04नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

कानपुर04नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

[04/11, 6:33 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली की मंडोली जेल मे बंद महाठग सुकेश चन्द्रशेखर श्रीराम मंदिर अयोध्या के लिए 11 KG सोने और 101 डायमंड लगा मुकुट दान देना चाहता है। सुकेश ने इस बारे में रामजन्म भूमि ट्रस्ट को पत्र लिखा है।*
[04/11, 6:41 pm] Monu shivrajpur: कानपुर

रायपुरवा हत्याकांड अपडेट

पुलिस को आरोपियों की मिली कस्टडी रिमांड

3 दिन की मिली है रिमांड

रिमाइंड में पुलिस गहनता से करेगी पूछताछ

कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र की हुई थी हत्या
[04/11, 6:51 pm] Monu shivrajpur: Kanpur। *मीडिया अपडेट- गोविन्द नगर*
*OPERATION CONVICTION*
थाना गोविन्द नगर में वर्ष 2017 में वाहन चोरी करना, नम्बर प्लेट बदल कर इस्तेमाल करना व 02 मोटर साइकिल चोरी की बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग 192/2017 धारा 41,411,420,413 भादवि में आज दिनांक 04.11.2023 को मा0 न्यायालय एडीजे 21, जनपद कानपुर नगर महोदय द्वारा अभियुक्त कमलेश कन्नौजिया पुत्र किशन कन्नौजिया को 06 वर्ष 6 माह के साधारण कारावास तथा 1500/- के अर्थदण्ड से दण्डित करते हुए सज़ा सुनाई गयी।
[04/11, 7:29 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

बारूद के ढेर पर बैठा थाना मूलगंज , हुआ हादसा तो कई मकान बन जाएंगे कब्रगाह

पुलिस की हीला-हवाली के चलते हो सकता है बड़ा हादसा जा सकती है कई जाने

कमाऊ मुखबिर की तगड़ी सेटिंग व पुलिस की मिलीभगत के आगे सभी मानक हुए ध्वस्त

मूलगंज थाना क्षेत्र के मिस्टनरोड , बिसातख़ाना , रोटी वाली गली , मनीराम बगियाँ , बाटा जैसी सकरी गलियों में सजी है दर्जनों दुकाने

बिना लाइसेंस संचालित हो रही दुकाने सेटिंग्स गेटिंग से लाइसेंस लेने में जुटे अपराधी- सूत्र

सूत्रों की माने तो मूलगंज के रोटी वाली गली में सलीम,अज़हर मद्दी,मुस्लिम मिस्टन रोड, अदनान समेत कई व्यापरियों ने इकट्ठा कर रखे है लाखो के पटाखे
[04/11, 7:40 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*

*सब इंस्पेक्टर राहुल त्रिपाठी 15 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया..!!*

बंथरा थाने की हरौनी चौकी इंचार्ज है SI, होटल मालिक को जेल भेजने की दे रहा था धमकी..!!
[04/11, 7:40 pm] Monu shivrajpur: *Big breaking*

*राजस्थान के कोटा ग्रामीण से एल्विश यादव हुआ गिरफ्तार, पुलिस को देख नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश कर रहा था एल्विश. कोटा ग्रामीण के रामगंज सुकेत इलाके से पुलिस ने पकड़ा. रेव पार्टी नशे की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस कर रही थी एल्विश यादव की तलाश. फरार होकर राजस्थान में पहुंचा था ,लेकिन कोटा में पकड़ा गया, सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया, पर एफआईआर दर्ज है-हाईप्रोफाईल केस भी है, बावजूद इसके छोड़ दिए जाने की खबर से चहुंओर हैरानी!*
[04/11, 7:44 pm] +91 99355 05005: *एकमुष्त समाधान योजना (OTS)*

*प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट देने के लिये लागू की एकमुष्त समाधान योजना (OTS)*

*- योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं को 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ*

*- छोटे उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिषत छूट का लाभ मिलेगा*

*- 30 नवम्बर तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को मिलेगा सर्वाधिक लाभ*

*- विगत में जारी आर.सी. वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा छूट का लाभ*

*- ऊर्जा मंत्री की अपील- प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं हितों को सर्वोपरि रखते हुए यह योजना एक बार फिर से लायी है सभी उपभोक्ता इस योजना का शीघ्र लाभ लेकर अपना बकाया जमा करने का प्रयास करें*

Taza Khabar