कानपुर03नवम्बर23*पेंचबाग में ‘मोहब्बत’ का गोदाम कब्जा लिया नफरत के सौदागर शातिर कलीम उर्फ केके ने!*
*_खबरों के बाद आया इंटेलिजेंस और आईटी की रडार, फर्राशखाने में भी केके ने मेराज सोलंकी के साथ मिलकर कब्जाई थी करोड़ों की जमीन!_*
*कानपुर।* पेंचबाग में सुप्रसिद्ध मोहब्बत हुसैन का खानदान है, जिनको इलाके में प्यार से रावण खानदान के नाम से भी जानते हैं, उनके परिवार के डेढ़ सौ वर्ष पुराने चमड़ा गोदाम हवेली को शातिर कलीम खान उर्फ केके ने कथित तौर पर किरायेदार से मिलकर जबरन कब्जा कर लिया। ये हवेली नुमा गोदाम वर्तमान में 6 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का है। किरायेदार को कथित तौर पर केवल 20 लाख रुपए देकर, जाली कागजात बनवाकर केके ने हड़प लिया। असल मालिक मुहब्बत हुसैन परिवार को डरा धमकाकर बेदखल कर देने, और सरकार बदलते ही जमीन पर मल्टीस्टोरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी है। लेकिन खास बात ये है कि अब खबरों में शातिर माफिया केके की करतूतें उजागर होने के बाद वो इनकम टैक्स और आईबी की रडार पर आगया है। जेल वाले विधायक का ब्लैक मनी इन्वेस्टर होने के कारण कुछ समय में ईडी भी शातिर केके को लपेटे में ले सकती है। याद दिला दें कि फर्राशखाने में भी शातिर कलीम खान उर्फ केके ने इरफान सोलंकी के चाचा हाजी मेराज सोलंकी के साथ मिलकर करोड़ों की जमीन कब्जाई थी। वहां पर फ्लैट बनने के बाद भी इसने कई लोगोन्नका लाखों रपए डकार लिया। अगली खबरों में इन तथ्यों का भी खुलासा करेंगे। आरोपों पर संपर्क करने पर बातचीत करने से मना कर दिया।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन