कानपुर02सितम्बर*बस ने मारी कार को टक्कर, हुई मारपीट
कानपुर। थाना काकादेव के विजय नगर सब्जी मंडी में जाम के रहते एक बस कार से टकरा गई। हालांकि कार में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, बावजूद इसके कार चालक ने बस के डाईवर के साथ जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस दोंनो लोगों को थाने ले गई।
विजय नगर सब्जी मण्डी में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिसके चलते आज एक बस ने कार को टक्कर मार दी। टककर लगने से कार चालक ने बस ड्राइवर को जमकर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को थाने ले आयी। वहीं शास्त्री नगर चौकी प्रभारी आंनद पांडेय ने बताया कि वह बाहर थे,सूचना मिली है। दोनो पक्षो को थाने पर लाया गया है मामले की जानकरी करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

More Stories
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*
बाँदा 2 दिसम्बर 25*विकलांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्ज़ा—पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार