कानपुर02सितम्बर*बस ने मारी कार को टक्कर, हुई मारपीट
कानपुर। थाना काकादेव के विजय नगर सब्जी मंडी में जाम के रहते एक बस कार से टकरा गई। हालांकि कार में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, बावजूद इसके कार चालक ने बस के डाईवर के साथ जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस दोंनो लोगों को थाने ले गई।
विजय नगर सब्जी मण्डी में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिसके चलते आज एक बस ने कार को टक्कर मार दी। टककर लगने से कार चालक ने बस ड्राइवर को जमकर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को थाने ले आयी। वहीं शास्त्री नगर चौकी प्रभारी आंनद पांडेय ने बताया कि वह बाहर थे,सूचना मिली है। दोनो पक्षो को थाने पर लाया गया है मामले की जानकरी करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
कन्नौज8अगस्त25*गौ वध के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….