[02/06, 12:36 pm] +91 87953 20064: शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा के पास से गुजर रही राम गंगा नहर में एक अज्ञात अधेड़ महिला का मिला शव।इस बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया इस नम्बर 9454 403705 (कोतवाल शिवली)पर जानकारी देने की कृपा करें जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
[02/06, 1:27 pm] +91 82994 56583: मिर्जापुर
➡भ्रष्टाचार का अड्डा बना मिर्जापुर BSA कार्यालय
➡30 लाख रूपए की घूस मांगते ऑडियो वायरल
➡BSA कार्यालय का क्लर्क मांग रहा 30 लाख घूस
➡जूनियर हाईस्कूल लालडिग्गी से जुड़ा है मामला
➡प्रधानाध्यापक, 2 सहायक अध्यापकों से मांगी घूस
➡वायरल ऑडियो के बाद BSA ने किया निलंबित
➡मामले की जांच के लिए कमेटी का किया गठन.
#Mirzapur
[02/06, 1:27 pm] +91 82994 56583: लखनऊ- हज यात्रा 2023 से जुड़ी बड़ी ख़बर, मदीना जाने वाली फ्लाइट अब जेद्दा जाएगी,मदीना में होटल फुल होने के कारण फैसला, यूपी से अब तक 17886 यात्री पहुंचे सऊदी अरब.
#Lucknow
[02/06, 1:27 pm] +91 82994 56583: लखनऊ
➡सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन
➡मातृभूमि योजना का शुभारंभ हुआ-सीएम
➡विकास में अव्वल ग्राम पंचायतें सम्मानित-CM
➡लोगों को जोड़ने के लिए योजना चलाई-सीएम
➡गांव में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा-CM
➡ग्राम पंचायतों का समग्र विकास हो रहा-सीएम
➡जल संरक्षण के प्रति जागरुक करना है-सीएम
➡हमारे पास प्रचुर मात्रा में जल संसाधन है-सीएम
➡हर ग्राम पंचायत उत्कृष्ट बने- सीएम योगी
➡हर जिले में 5 ग्राम पंचायतों को सम्मान मिला-CM
[02/06, 2:12 pm] +91 82994 56583: कानपुर ब्रेकिंग
विधि छात्र को डंडे से बुरी तरह पीटने के आरोपी तीनो पुलिसकर्मी निलंबित।
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने एसीपी कल्याणपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर एक सब इंस्पेक्टर और दो हेड कांस्टेबल को किया निलंबित।
निलंबित पुलिस वालो के विरुद्ध थाना कल्याणपुर में एफआईआर हुई दर्ज।
[02/06, 2:12 pm] +91 82994 56583: दिल्ली
➡दिल्ली नई आबकारी नीति से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला
➡मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी
➡लॉकअप से जज के सामने VC के जरिए पेश किया गया
➡CBI को चार्जशीट,दस्तावेज़ों की कॉपी देने के निर्देश दिए
➡राउज एवेन्यु कोर्ट में अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.
#Delhi
[02/06, 2:12 pm] +91 82994 56583: लखनऊ
➡राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का बयान
➡200 ग्राम सचिवों को लैपटॉप दिया गया-विजयलक्ष्मी
➡370 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार दिया गया-विजयलक्ष्मी
➡ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाया जा रहा है-विजयलक्ष्मी
➡महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही-विजयलक्ष्मी .
#Lucknow
[02/06, 2:12 pm] +91 82994 56583: दिल्ली
➡सिख दंगों से जुड़े पुल बंगश मामले में सुनवाई
➡जगदीश टाइटलर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट को मंजूरी
➡मामले को MP- MLA कोर्ट में किया गया ट्रांसफर
➡विधि गुप्ता आंनद की अदालत को केस ट्रांसफर किया
➡राउज़ एवेन्यु कोर्ट में अगली सुनवाई 8 जून को होगी.
#Delhi
[02/06, 2:12 pm] +91 82994 56583: बस्ती- बस्ती में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप, 3 नाबालिग किशोरों ने बच्ची से गैंगरेप किया,तीनों नाबालिगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने घटना स्थल को बैरिकेट कर की जांच,पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम रेवटा की घटना.
#Basti
[02/06, 2:12 pm] +91 82994 56583: सहारनपुर
➡ट्विटर पर छाई DM दिनेश चंद्र की ओछी हरकत
➡घास उगाने वाले किसान को DM का अलौकिक इनाम
➡किसान को DM ने इनाम के तौर पर दिया 151 रुपये
➡कुत्ते का ‘दिव्य बर्थडे’ सेलिब्रेशन, किसान को सांत्वना पुरस्कार
➡डीएम का इनाम पाकर किसान की पीढ़ियां हुई कृतज्ञ
➡151 के इनाम का फोटो DM ने ट्विटर पर पोस्ट किया
➡किसान को सौगात देकर वाहवाही लूटना नहीं भूले DM
➡गुर्जर यात्रा रोकने में नाकारा डीएम ट्रोलिंग के शिकार है
➡ज्वाइनिंग के बाद से गुलदस्ते समेटने में व्यस्त है डीएम
➡सहारनपुर जैसे संवेदनशील जिले के डीएम है दिनेश चंद्र
#Sharanpur
[02/06, 2:12 pm] +91 82994 56583: रायबरेली
➡चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
➡दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡कब्जे से लाखों रुपए का माल किया बरामद
➡अवैध शस्त्र और कारतूस भी हुआ बरामद
➡एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
➡कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा.
#Raebareli
[02/06, 2:52 pm] +91 82994 56583: *_दिबियापुर । औरैया में उपमुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व 5 से 6 युवकों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम व फैलाई सनसनी_*
*_प्रत्यादर्शियो व स्थानीय दुकानदारों के अनुसार नकब लगाए 5 से 6 बदमाश 3 मोटरसाइकिलों से आए और युवक के साथ मारपीट कर दिया घटना को अंजाम_*
*_मौके पर शोरशराबा सुन राहगीरों ने बदमाशो को दौड़ाया तो हड़बड़ाहट में एक काली अपाचे छोड़ बदमाश हुए फरार_*
*_मौके पर पहुंची दिबियापुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी व मौके पर अपाचे बाइक की बरामद_*
*_थानाध्यक्ष दिबियापुर ने बताया मामला संज्ञान में आते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई व संदिग्ध से पूछताछ जारी है जांचउपरांत ही मामले में कुछ कह पाना संभव होगा_*
*_मामला दिबियापुर के नुमाइश मैदान के निकट का व पीड़ित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से संबंधित बताया जा रहा है_*
[02/06, 4:50 pm] +91 82994 56583: सभी जिलों में तैनात होंगे आपदा मित्र
अब उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आपदा मित्रों की तैनाती होगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोमती नगर विस्तार में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण(एसडीएमए) के बनने वाले भवन के शिलान्यास समारोह में दिए। अभी सिर्फ 25 जिलों में ही आपदा मित्र हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अच्छा काम करने वाले आपदा मित्रों को व्यवस्था के साथ जोड़कर मानदेय दिया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा मित्रों से आपदा के समय राहत के काम में मदद ली जाती है। बाकी समय में स्कूल, कॉलेजों, पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग लिया जाए।
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: दिल्ली- पहलवानों के समर्थन में क्रिकेटर भी आए,1983 की विश्व कप विजेता टीम समर्थन में,पलवानों में देश का मान बढ़ाया है- पूर्व क्रिकेटर,जल्दबाजी कोई बड़ा फैसला ना लें -पूर्व क्रिकेटर,उनकी मांगे सुनी जाएंगी- पूर्व क्रिकेटर.
#Delhi
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: बरेली
➡बरेली में लव जिहाद का बड़ा मामला आया सामने
➡आबिद ने अंकित बनकर ब्यूटीशियन को प्रेमजाल में फंसाया
➡ब्यूटीशियन का जबरन कराया धर्म परिवर्तन, फिर किया निकाह
➡आबिद ने अपने पिता से कराया ब्यूटीशियन का हलाला
➡ब्यूटीशियन को जबरन खिलाया गाय का मांस
➡ब्यूटीशियन की तहरीर पर सुभाषनगर थाने में केस हुआ दर्ज.
#Bareilly
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: लखनऊ
➡यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल
➡22 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले
➡बड़े पैमाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के ट्रांसफर
➡डॉ. इंदुकांत CMS महिला चिकित्सालय बदायूं
➡डॉ कप्तान सिंह CMS जिला अस्पताल बदायूं
➡डॉ प्रदीप कुमार CMS जिला महिला चिकित्सालय बस्ती
➡डॉ गीतम सिंह CMS सौ सैय्या अस्पताल छिबरामऊ
➡डॉ रुचि जैन CMS डफरिन अस्पताल कानपुर
➡डॉ अनिल कुमार CMS जिला महिला अस्पताल इटावा
➡डॉ अनिल कुमार शर्मा CMS SSMJ अस्पताल खुर्जा
➡डॉ इन्द्रा सिंह CMS जिला महिला अस्पताल सहारनपुर
➡डॉ अंजु जोधा CMS संयुक्त अस्पताल शामली
➡डॉ सुनीता बनौधा CMS जिला महिला चिकित्सालय जालौन
➡डॉ प्रबोध कुमार CMS नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज
➡डॉ वसुधा सिंह CMS संयुक्त अस्पताल ठाकुरगंज लखनऊ
➡डॉ राजीव दीक्षित CMS लोकबंधु अस्पताल लखनऊ
➡डॉ संघमित्रा CMS वीरांगना अवंतीबाई लखनऊ
➡डॉ निवेदिता कर CMS झलकारी बाई लखनऊ
➡डॉ संजू अग्रवाल CMS जिला महिला अस्पताल उन्नाव
➡डॉ शारदा जैन CMS जिला अस्पताल बलरामपुर
➡डॉ शालू महेश CMS जिला महिला अस्पताल गोंडा
➡डॉ अनिरुद्ध प्रताप CMS जिला अस्पताल मऊ
➡डॉ राजेश्वर सिंह CMS पं. दीनदयाल अस्पताल अलीगढ़
➡डॉ नीता कुलश्रेष्ठ CMS मलखान सिंह अस्पताल अलीगढ़
➡डॉ नीता जैन CMS जिला महिला अस्पताल अलीगढ़.
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: अतीक के गैंग में पड़ी फूट
माफिया डॉन अतीक अहमद के गैंग में अब वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है। अतीक अहमद के काले साम्राज्य और करोड़ों की संपत्ति पर हक जमाने के लिए भाई- बहन आमने-सामने आ गए हैं। अतीक अहमद के भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और साले सद्दाम के अलग गुट बनाए जाने के कारण गैंगवार छिड़ने की आशंका जताई जा रही है।
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: मुख्तार का शूटर बरी
बहुचर्चित राजेंद्र राय हत्याकांड (Rajendra Rai murder case) के मामले में 16 वर्ष की सजा काटने के बाद 23 मई को हाईकोर्ट की जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा और विनोद दिवाकर की बेंच ने आखिरकार मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय और अन्य को दोषमुक्त करते हुए केस से बरी कर दिया।
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: UP को आखिर कब मिलेगा अपना फुल टाइम DGP? जानिए रिटायर्ड अफसर और वरिष्ठ पत्रकारों का नजरिया
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: सिर्फ चुनावी छलावा है, यही 5 साल पहले करते… Ashok Gehlot के फ्री बिजली ऐलान पर भड़कीं Mayawati
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: IPS अनंत देव को विभागीय जांच में क्लीनचिट, बिकरू कांड में मिली राहत… असद- गुलाम एनकाउंटर में भी अहम भूमिका
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: यूपी में जीती सीटों के भी ‘कांटे’ दूर करने में जुटी भाजपा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे को जान लीजिए
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: UP Weather: भारी मौसम, उमस और गर्मी… पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक गरमाया माहौल, कब होगी झमाझम बारिश?
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: Brajesh Pathak: इलाज में लापरवाही पर भड़के ब्रजेश पाठक, झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिए जांच के आदेश
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: Yogi Adityanath: पैरामीटर पर खरे उतरे तो मिलेगा 10 करोड़ का पुरस्कार, महापौर और पंचायत अध्यक्षों संग योगी ने की बैठक
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: खड़ी स्कूटी में 130 की स्पीड से Scorpio ने मारी टक्कर, परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, उस रात क्या हुआ जानिए
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: क्या ये पुरानी अदावत है…महिला पहलवानों से लड़ाई में फंस गए बृजभूषण सिंह, सीएम योगी की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: UP Politics: राहुल गांधी के बयान पर मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर किया हमला, बोलीं- सरकारें पूर्ण रूप से दोषी
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: UP News: अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय को पुरस्कृत करेंगे सीएम योगी, 18 शहरों को बनाएंगे सेफ सिटी
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: Mango of UP: मुंबई पहुंचा यूपी का दशहरी, चौसा और लगड़ा आम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: UP Politics: यूपी में रेड जोन की 18 लोकसभा सीटों पर BJP नए सिरे से किलेबंदी की रणनीति तैयार करने में जुटी
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: Lucknow News: बीकेटी में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत
By Senior Journalist Dwivedi
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: क्या ये पुरानी अदावत है…महिला पहलवानों से लड़ाई में फंस गए बृजभूषण सिंह, सीएम योगी की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: IAS प्रशांत त्रिवेदी को वित्त विभाग से हटाया, दिया गया ये कार्यभार… इस मामले में लगा था गंभीर आरोप
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: UP Top 10 News In Hindi: उत्तर प्रदेश में राजधानी दिल्ली के लिए हर जिले से बस सेवा शुरू होगी। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इसकी शुरुआत करेंगे। राजेंद्र राय हत्याकांड में आरोपी मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय को कोर्ट ने बरी कर दिया है। वहीं अतीक अहमद की मौत के बाद उसके गैंग में फूट पड़ गई है। संपत्ति पर हक जमाने के लिए भाई-बहन आमने-सामने आ गए हैं। इस साल यूपी को मॉनसून का लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है। प्रदेश की 10 बड़ी खबरों के लिए बने रहेंः
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: UP Top 10 News:Atiq Ahmed की मौत के बाद संपत्ति के लिए दोफाड़ हुआ गैंग, कोर्ट से बरी हुआ मुख्तार का शूटर… यूपी की 10 बड़ी खबरें
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: मॉनसून का लंबा होगा इंतजार
यूपी में इस बार मॉनसून का इंतजार लंबा खिंच सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के दावों की मानें तो जून में भी मई की तरह कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। इस कारण हल्की बारिश का असर दिखता रहेगा। इससे लोगों को मॉनसूनी बारिश का इंतजार ज्यादा करना पड़ सकता है।
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: यूपी की राजधानी एक्सप्रेस
यूपी परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के 75 जिलों से दिल्ली के लिए आज बस सेवाओं का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत दूर के जिलों के लिए एक से ज्यादा बसें चलाने की योजना है। योगी आदित्यनाथ आज राजधानी एक्सप्रेस की इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: गहलोत पर बरसीं मायावती
बीएसपी चीफ मायावती ने अशोक गहलोत सरकार के बिजली फ्री करने के ऐलान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी छलावा है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार को यह काम पांच साल पहले ही कर देना चाहिए था।
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: लखनऊ
उत्तर प्रदेश के प्रवासी परिजनों की याद में बनवा सकेंगे सार्वजनिक भवन
मातृभूमि योजना के तहत अपने पैतृक गांव में पुरखों की याद में करवा सकेंगे निर्माण
सामुदायिक केंद्र, बारातघर आदि के निर्माण पर 40% खर्च वहन करेगी यूपी सरकार
पुरखों की याद में बने ऐसे सार्वजनिक निर्माण का 60% प्रवासी को करना होगा खर्च
निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रवासी के परिजन और पुरखों का नाम शिलापट्ट पर होगा अंकित
पंचायती राज विभाग की मातृभूमि योजना के तहत व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करेंगे शुभारंभ
[02/06, 5:29 pm] +91 82994 56583: राष्ट्रपति से मिलेगी टिकैत ऐंड टीम
पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर समर्थन में उतरे किसान नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता। टिकैत ने कहा कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक में इस मुद्दे पर आगे चर्चा की जाएगी।
[02/06, 5:30 pm] +91 82994 56583: कानपुर-महाराजपुर डयोढ़ी घाट में ट्रेनिंग के दौरान गंगा में डूबे पीएसी जवान की तलाश में लगें गोताखोरों ने मौके से शव को किया बरामद, जिला कमांडेंट प्रदीप कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष योगेश सिंह, एसआई हेमन्त कुमार पुलिस फोर्स मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेजा
[02/06, 6:52 pm] +91 82994 56583: *उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखने वालों युवाओं के लिए आई खुशखबरी, विभाग में होने वाली है 40 हजार पदों पर भर्ती*
रेडियो शाखा में 2430, कॉन्स्टेबल और इसके समकक्ष 26382, कॉन्स्टेबल पीएसी के 8540, जेल वॉर्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*