*कानपुर ब्रेकिंग01अगस्त* नौबस्ता चौराहा पर शव मिलने से मचा हड़कंप
कानपुर के नौबस्ता चौराहा के पास IDBI बैंक पर सुबह तड़के एक युवक का शव मिला। शव के पास एक बड़ा पत्थर मिला। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस अगल बगल के दुकानदारों से पूछ ताछकर शव की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर पहुची फॉरेंसिक टीम पहुची। पत्थर से सिर पर वारकरने से युवक के सिर मे अंद्रुनी चोट लगने से युवक के कान व नाक से काफी खून बह गया । बैंक के बाहर कोई cctv कैमरा मौजूद नहीं है। पुलिस हत्या की जाँच कर रही हैंसंवाददाता रेहान खान की खास रिपोर्ट
More Stories
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में ऑटो से बढ़ते जा रहे अपराध, कहीं लूट तो कहीं छेड़छाड़
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में अपराधियों की सिमटती संख्या,खाकी की लगातार बढ़ती सख़्त कार्यवाही से*
कानपुर नगर13अगस्त25*यूरिया खाद की किल्लत से परेशान ब्लॉक क्षेत्र के हजारों किसान