*Breaking News kanpur *
कानपुर नगर9जनवरी26* शहर में नशामुक्त अभियान पर पनकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अपराध नियंत्रण अभियान*
*पुलिस का अपराध विरोधी अभियान फिर हुआ सफल, खाकी की बढ़ी शान*
*पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस के सघन अपराध विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। मादक पदार्थों की बिक्री पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 400 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है*।
*इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध की रफ्तार पर प्रभावी अंकुश लगता दिखाई दे रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनुज शुक्ला, निवासी रतनपुर कटिहार चौराहा के रूप में हुई है। यह कार्रवाई थाना पनकी के रतनपुर क्षेत्र में की गई*।
*पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया के नेतृत्व में पनकी क्षेत्र में लगातार अपराधियों और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को जैसे ही मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना मिली, टीम ने तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त को धरदबोचा*।
*पश्चिम जोन अंतर्गत पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सतर्कता और सख़्त कार्रवाई से साफ है कि अपराधियों पर पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है। इस कार्रवाई से न सिर्फ मादक पदार्थों के कारोबारियों में हड़कंप मचा है, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है*।
*कानपुर पुलिस का संदेश साफ अपराध और नशे के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस*!

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*