कानपुर नगर9अगस्त24*नानाराव पार्क में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ का किया गया शुभारंभ..*
*पवित्र नागपंचमी पर्व 2024 के अवसर पर थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत नानाराव पार्क में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ का किया गया शुभारंभ..*
दिनांक 09.08.2024 को ऐतिहासिक दिवस पर काकोरी ट्रेन एक्शन की #100वीं_वर्षगांठ के अवसर पर नानाराव पार्क में आयोजित ”शताब्दी_महोत्सव” समारोह में पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार सम्मिलित हुए, समारोह में देश की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया तथा सभी ज्ञात-अज्ञात महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को याद किया गया तथा नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*शाम की देश–राज्यों से बड़ी खबरें 03 सितंबर – बुधवार
हरदोई3सितम्बर25*नाराज छात्रा ने नहर में कूदकर दी जान*
दिल्ली3सितम्बर25*दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है