कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कानपुर नगर, दिनांक 07 जुलाई, 2025 (सू.वि.)
ग्राम पंचायत स्तर पर ज्ञान, सूचना और तकनीक के सहज संयोजन को साकार करते हुए जनपद कानपुर नगर में डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई, जिसमें इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभिनव प्रयास के तहत जनपद की कुल 222 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया गया है, जिनमें प्रथम चरण में 111 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय स्थापित की जाएंगी। प्रत्येक पुस्तकालय की स्थापना हेतु 4 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। यह पुस्तकालय पंचायत भवन में संचालित होंगे, जहाँ स्मार्ट एलईडी, डेस्कटॉप, प्रिंटर, यूपीएस, पुस्तक रैक, रीडिंग टेबल, कुर्सियों आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
डिजिटल पुस्तकालयों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों, विशेष रूप से विद्यार्थियों, महिलाओं और जिज्ञासु युवाओं को ज्ञान के आधुनिक संसाधनों से जोड़ना है। इन पुस्तकालयों में नेशनल बुक ट्रस्ट, प्रकाशन विभाग, साहित्य अकादमी तथा स्थानीय प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्र नायकों, लोक कवियों और जनपद के सांस्कृतिक इतिहास से संबंधित साहित्य को भी प्रमुखता दी जाएगी, जिससे स्थानीय पहचान और गौरव की भावना को बल मिल सके।
महिलाओं एवं बच्चों के लिए प्रेरणादायक और रोचक साहित्य को विशेष रूप से संग्रह में शामिल किया जाएगा, ताकि यह पुस्तकालय केवल अध्ययन का केंद्र ही नहीं, बल्कि संवाद, जागरूकता और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम बन सकें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुस्तकालयों की स्थापना एवं संचालन की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण मानकों के साथ सुनिश्चित की जाए। बैठक में परियोजना निदेशक आलोक कुमार सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार, बीएसए सुरजीत सिंह, डीआईओएस संतोष राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।