कानपुर बिग ब्रेकिंग
कानपुर नगर5जुलाई25*शहर को क्या पिछड़ा घोषित किया जायेगा या जा रहा है? एक बड़ा सवाल शहर के सत्ता धारियों से*
*शहर के सांसद विधायक आखिर कहा है, पर्दे के पीछे क्या चल रहा है*
*कितनी खूबसूरती और चालाकी के साथ कानपुर को IMLC से बाहर निकाल दिया गया है*।
*यह एक बड़ा भ्रष्टाचार है शहरवासियों के साथ, मतलब कानपुर क्या अब औद्योगिक क्षेत्र नहीं है,जबकि यहां से कई expressways गुजर रहे है। लखनऊ–कानपुर belt development क्षेत्र नहीं है क्या?*
*आईएमएलसी के तहत उद्योगों और फैक्ट्रियों को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल रूप में विकसित किया जाता है। आईएमएलसी पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल होता है। जिलास्तर पर प्रगति के रास्ते खुलते हैं,इससे वैश्विक निवेश और रोजगार बढ़ता है। तो वहीं सूत्रों अनुसार मुख्य सचिव के अनुसार बताया गया है कि एक्सप्रेसवे के किनारे आईएमएलसी के विकास से उत्तर प्रदेश में वैश्विक निवेश को और बल मिलेगा*।
*बल्कि यहां के नेताओं द्वारा बताया जा रहा है कि कानपुर में विकास हो रहा है*
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।