कानपुर नगर5अगस्त24*अगर आप है अंडरएज, तो ड्राइविंग पर लगायें ब्रेक..*
कमिश्नरेट कानपुर नगर में बीते कुछ दिनों नाबालिग बच्चों द्वारा रोड एक्सीडेन्ट की सूचना आ रही है, इस सन्दर्भ में यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों में जाकर लगातार व्यापक स्तर पर यातायात नियमों से पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों से भी बात की जा रही है साथ ही यातायात प्रवर्तन टीमों द्वारा भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा। *इस सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण @IPSAnkitaS द्वारा दी गई बाइट।*
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी