कानपुर की ख़ास खबर*
कानपुर नगर4अगस्त25*विकास का पहिया भ्रष्ट अधिकारियों ने किया जाम*
*कानपुर यूपी मुखिया के आदेशों का होता रहा है उल्लंघन, तो वहीं केडीए,नगर निगम, आवास विकास परिषद और केस्को जैसे विभागों के अधिकारियों की चोर बाजारी चरम पर*
*कानपुर शहर को स्मार्ट करते करते स्वयं हो गए हैं स्मार्ट, बना डाली हैं करोड़ों की कोठिया, शहर की जनता को गढ्ढों में रहने की हो गई अदादत*
*नगर निगम अधिकारियों द्वारा सिर्फ़ शहर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा अवैध कब्जों पर कार्यवाही कर वाह वाही लूटी गई, शहर की गंदगी ज्यों की त्यों*
*नाले नालियों और सीवरों के निर्माण पर मानक विहीन कार्यों पर ठेकेदारों संग अधिकारियों ने लूट रखी जारी*
*वहीं केस्को विभाग के अधिकारियों द्वारा ग़रीब जनता पर बिजली चोरी का आरोप झोंककर मनमानी तरीके से स्मार्ट मीटर लगाने का नायाब लूट करने का तरीका अपनाया*
*बिजली व्यवस्था पर खंभों की जर्जर हालात पर कोई काम नहीं तो कहीं बिजली के तारो का मकड़जाल और समाज को ख़तरा आज भी मंडरा रहा*
*कोई पानी से भरे गढ्ढों में गिर रहा है तो कोई नंगे तारों से उतरने वाला करंट से चिपक रहा*
*तो वहीं शहर में अभी भी केडीए के हर जोन में सरकारी ज़मीनों पर लगातार अवैध कब्जों पर मनमानी तरीके से भूमाफिया और केडीए अधिकारियों से मिलीभगत से रजिस्ट्री कर अवैघ निर्माण का कार्य किया जा रहा है*
*शहर में नगर निगम द्वारा कई मुख्य स्थानों पर लगे त्रिनेत्र सीसीटीवी कैमरा भी अंधे होने की कगार पर पहुंच चुके हैं*
More Stories
मिर्जापुर:4अगस्त25 *रक्षाबन्धन के दृष्टिगत् आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई छापेमारी*
कानपुर देहात4अगस्त25*हज-2026 में जाने हेतु अन्तिम तिथि 07 अगस्त, करें आवेदन।*
कानपुर देहात 4 अगस्त 2025*बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में सफल उद्यमी बैठक का हुआ आयोजन*